T20 WC 2022: नीदरलैंड के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे हार्दिक पांड्या! जानिए क्या है वजह
India vs Netherlands: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद अब टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. इस मैच में हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया जा सकता है.
Hardik Pandya likely to be rested in game against Netherlands Report: 2022 टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद अब टीम इंडिया 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से भिड़ेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस मैच में स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आराम दिया जाएगा.
पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सुपर 12 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 27 अक्टूबर (गुरुवार) को नीदरलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या को रेस्ट दिया जा सकता है. बता दें कि इस मैच से पहले अभ्यास सत्र में भी हार्दिक ने हिस्सा नहीं लिया.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बैटिंग के दौरान भी हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं लग रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वह दर्द में हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम प्रबंधन ने ऑलराउंडर की फिटनेस पर कड़ी नजर रखी है और उन्होंने अभ्यास सत्र को छोड़ने का फैसला किया. हालांकि, यह निर्णायक रूप से साबित नहीं होता है कि पांड्या अगले गेम को मिस करेंगे, क्योंकि सभी गेंदबाजों को भी एक दिन की छुट्टी दी गई थी.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत में हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा था. हार्दिक ने पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे. वहीं बल्लेबाजी में 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.
पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी. पाकिस्तान की टीम ने पहले खेलने के बाद भारत के सामने 160 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे रोहित ब्रिगेड ने अंतिम बॉल पर हासिल कर लिया. भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
यह भी पढ़ें-