T20 WC 2022: Hardik Pandya के नाम दर्ज हुआ शानदार रिकॉर्ड, नंबर 5 पर बैटिंग करते हुए हासिल की उपलब्धि
T20 WC 2022 Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली.
T20 WC 2022 Hardik Pandya India vs England Semi-Final: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्वकप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 168 रन बनाए. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 63 रनों की तूफानी पारी खेली. पांड्या ने 5 छक्के और 4 चौके जड़े. उन्होंने इस पारी के दम पर एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. पांड्या एक साल में नंबर 5 या इससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
एडिलेड में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इस दौरान हार्दिक नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. हार्दिक की इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इस साल टी20 इंटरनेशनल में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं. वे एक साल में नंबर 5 या इससे निचले क्रम में बैटिंग करते हुए टीम इंडिया के लिए 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
गौरतलब है कि टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीपाइनल में भारत के लिए राहुल और रोहित ओपनिंग करने आए. इस दौरान राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. रोहित ने 28 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए. विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 40 गेंदों का सामना करते हुए 50 रन बनाए. कोहली ने 4 चौके और एक छक्का लगाया. पांड्या ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 63 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए.
यह भी पढ़ें : IPL Auction 2023: मुंबई इंडियंस और CSK समेत बाकी टीमों ने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट की जारी, देखें