Hardik Pandya Start Training: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए 6 अक्टूबर को रवाना होगी. वहीं इस वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी ट्रेनिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. दरअसल, भारतीय टीम फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेल रही है. हालांकि इस टीम में हार्दिक पांड्या को शामिल नहीं किया गया है. जिस कारण यह खिलाड़ी ट्रेनिंग के लिए एनसीए में हैं.


हार्दिक ने शुरू की ट्रेनिंग
भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है. उन्होंने इसका वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. हार्दिक के ट्रेनिंग का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में हार्दिक को आराम दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने एनसीए में टी20 वर्ल्ड कप के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है.



दरअसल, टीम मैनेजमेंट का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले हार्दिक पूरी तरह से फ्रेश होकर वापस लौटे. वह एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उनका वर्ल्ड कप में फॉर्म में रहना जरूरी है. टीम मैनेजमेंट के अनुसार हार्दिक रेस्ट का पूरा फायदा उठा रहे हैं. वह बेंगलुरू के एनसीए में जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं. आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है. वह भी फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के लिए एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे हैं.


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप टीम पर राहुल द्रविड़ का बयान, कहा- हमारे पास शानदार खिलाड़ी हैं, मैं टीम से खुश हूं


T20 World Cup में क्या होगी भारत की सबसे कमजोर कड़ी? पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने दिया यह जवाब