Sikandar Raza: बीते गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान के खिलाफ एक रन से करीबी जीत हासिल की थी. 130 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे द्वारा हासिल की गई यह जीत काफी शानदार थी. जिम्बाब्वे को जीत दिलाने में ऑलराउंडर सिकंदर रजा की भूमिका अहम रही थी जिन्होंने अपने आखिरी दो ओवर में तीन विकेट लेते हुए जिम्बाब्वे की मैच में वापसी कराई थी. मैच समाप्त होने के बाद उन्होंने रिकी पोंटिंग को धन्यवाद भी कहा था.


रजा ने मैच समाप्त होने के बाद कहा था, "आज सुबह ही मैंने रिकी पोंटिंग की वह क्लिप देखी थी और उसी के बाद मुझे इतना शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिली थी. मैं इसके लिए रिकी पोंटिंग को धन्यवाद कहना चाहूंगा. मेरे कुछ दोस्तों और परिवार के लोगों ने मुझे मैसेज करके बताया था कि उनकी आंखों में आंसू आ गए थे."


पोटिंग ने रजा को लेकर क्या कहा था?


पोंटिंग ने कहा था, "क्रिकेट और अन्य खेलों के जितने भी बड़े खिलाड़ियों को मैं जानता हूं वे सभी दबाव की स्थिति आने को पसंद करते हैं. शेन वार्न हों या फिर ग्लेन मैकग्रा हर किसी की खासियत यही थी वे सभी बड़े स्टेज पर अपना बेस्ट देते थे और सिकंदर रजा भी इस चीज को काफी खूबसूरती से कर रहे हैं. 33 या 34 साल की उम्र में अपने अंदर सुधार लाना आसान नहीं होता है लेकिन उन्होंने इसका रास्ता खोज लिया है. संभवतः पिछले कुछ समय में वह अपने करियर के सबसे अधिक दबाव वाले लम्हों का सामना कर चुके हैं."


यह भी पढ़ें:


Sikandar Raza Profile: पाकिस्तान में हुआ जन्म, फिर कैसे जिम्बाब्वे के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने लगे सिकंदर रजा?


टी20 वर्ल्ड कप में आज नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद, अफगान-आयरलैंड के बाद इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया का अहम मैच भी चढ़ा बारिश की भेंट