T20 World Cup 2022: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में कई नियमों और खेलने के तौर-तरीकों में बदलाव किए हैं. ये सारे नियम बीते 1 अक्टूबर से लागू हो चुके हैं. अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या इन नियमों से टी20 विश्व में कुछ असर पड़ेगा या नहीं? आइए जानते हैं ऐसे पांच बदलाव, जिन पर टी20 वर्ल्ड कप में सभी नज़रें रहेंगी. आईसीसी के ये बदलाव मैच को बदल सकते हैं.


1 नॉन स्ट्राइकर को आउट करना


नॉन स्ट्राकर को गेंदबाज़ द्वारा आउट करना हमेशा से ही सवालों के घेरे में रहा है. हाला ही में महिला भारतीय टीम और महिला इंग्लैंड टीम के बीच लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए एक मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज़ दीप्ति शर्मा ने नॉन स्ट्राइकर पर खड़ी चार्ली डीन को आउट कर मैच को इंडिया के खाते में डाल दिया था.


आईसीसी के नियम के मुताबिक, पहले इस रन आउट को ‘अनफेयर प्ले’ कहा जाता था, लेकिन नियमों में बदलाव होने के बाद इसको ‘रन आउट’ करार दिया जाएगा. अब इस रन आउट को स्टंपिंग के बराबर माना जाएगा.


2 वक़्त पर ओवर खत्म न करा पाना


फील्डिंग टीम अगर तय समय में अपने ओवर कराने में कामयाब नहीं होती है तो टीम को बाकी के ओवरों में एक अतिरिक्त खिलाड़ी को 30 गज़ के घेरे के अंदर लाना होगा. यह नियम बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को काफी फायदा पहुंचाएगा.


3 नया खिलाड़ी लेगी क्रीज़


एक खिलाड़ी के आउट हो जाने के बाद क्रीज़ नया खिलाड़ी आकर ही स्ट्राइक लेगा. अगर बल्लेबाज़ कैच आउट हुआ है और उसने नॉन स्ट्राइकर को भाग कर क्रॉस कर लिया है, फिर भी नया बल्लेबाज़ ही स्ट्राइक पर आएगा.


इससे पहले ऐसे होता था कि अगर कैच आउट होने वाले बल्लेबाज़ ने नॉन स्ट्राइकर को भागकर क्रॉस कर लिया है तो नॉन स्ट्राइक का बल्लेबाज़ स्ट्राइक लेता था, नियम बदल जाने के बाद ऐसा नहीं होगा.


4 फील्डर की अनुचित हरकत


गेंदबाज़ के गेंद फेंकने से पहले अगर फील्ड पर मौजूद कोई भी फील्डर किसी भी तरह की अनुचित हरतक करता पाया गया तो उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा और अंपायर्स फील्डिंग टीम को पेनल्टी के लिए बल्लेबाज़ी वाली टीम को 5 रन भी दे सकते हैं.  


वहीं इस नियम में कुछ छूट भी दी गई है. अगर फील्डर बल्लेबाज़ की तरफ हल्का सा बढ़ता तो इसे पूरी तरह से नियम के अंदर माना जाएगा.


5 बल्लेबाज़ पिच छोड़कर नहीं खेलेगा गेंद


बल्लेबाज़ को अपने बैट या खुद को पिच के अंदर रखना ज़रूरी है. अगर बल्लेबाज़ किसी गेंद को खेलने के लिए पिच से बाहर जाता तो उसे कोई रन नहीं दिया जाएगा और गेंड डेड बॉल हो जाएगी. वहीं, अगर गेंदबाज़ ऐसी कोई फेंक देता है, जिससे बल्लेबाज़ को मजबूरन पिच के बाहर आना पड़े. इस केस में भी गेंद को डेड बॉल करार दिया जाएगा और बल्लेबाज़ को कोई रन नहीं मिलेगा.


ये भी पढ़ें...


Shikhar Dhawan Double XL First Look: हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करते नजर आए धवन, देखें फर्स्ट लुक


T20 World Cup 2022: दीपक चाहर हुए बाहर; शमी, सिराज और शार्दुल जल्द पहुंचेंगे ऑस्ट्रेलिया