IND vs AUS Warm-up Match: केएल राहुल ने लगा दी चौकों-छक्कों की झड़ी, 33 गेंद पर जड़ डाले 57 रन
IND vs AUS: टी20 वर्ल्ड कप 2022 वार्म-अप मैच में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ताबड़तोड़ फिफ्टी जड़ी. पिछले तीन मैचों में भी उन्होंने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं.
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के वार्म-अप मैच (Warm-up Match) में केएल राहुल (KL Rahul) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी दिखाई है. ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे मैच में केएल राहुल 33 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. उनके इस जबरदस्त प्रदर्शन से भारतीय खेमे में काफी खुशी है. यह प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप को लेकर टीम इंडिया की तैयारी सही दिशा में जाने की ओर इशारा कर रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच में भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला. केएल राहुल और रोहित शर्मा की सलामी जोड़ी ने मैदान पर आते ही तेजी से रन बनाने शुरू किए. केएल राहुल ने आते ही चौकों-छक्कों की झड़ी लगा दी. उनकी लय देखते हुए रोहित शर्मा ने केवल स्ट्राइक रोटेट करने की जिम्मेदारी निभाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 78 रन की साझेदारी हुई. इस कुल योग पर केएल राहुल (57) पवेलियन लौट गए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी तूफानी पारी खेली.
केएल राहुल की लगातार चौथी फिफ्टी
केएल राहुल इस वक्त जबरदस्त लय में हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच से पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी 74 रन जड़ चुके थे. ऑस्ट्रेलिया आने से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने दो टी20 मैच खेले थे. इन दोनों मैचों में भी उन्होंने अर्धशतक जड़े थे. उनके बल्ले से पिछली 10 पारियों में 6 अर्धशतक निकल चुके हैं.
यह भी पढ़ें...
IPL ने नीलामी के लिए शुरू की प्रोसेस, 15 नवंबर तक सभी टीमों को देनी होगी रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट