T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में टीम इंडिया (Team India) की अगली भिड़ंत बांग्लादेश (Bangladesh) से है. यह मुकाबला बुधवार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच 11 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें 10 मैचों में टीम इंडिया विजय रही है. बांग्लादेश के हिस्से एकमात्र जीत आयी है. इन 11 मुकाबलों के 10 खास आंकड़े क्या है? जानिए..


1. सर्वोच्च स्कोर: टीम इंडिया ने 6 जून 2009 को बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट खोकर 180 रन जड़े.
2. सबसे कम स्कोर: मीरपुर में 24 फरवरी 2016 को हुए टी20 मैच में बांग्लादेश की पूरी टीम महज 121 रन ही बना पाई.
3. सबसे बड़ी जीत: टीम इंडिया ने फरवरी 2016 में मीरपुर टी20 में बांग्ला टीम को 45 रन से हराया. यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है. वहीं, मार्च 2014 में भारत ने बांग्लादेश को 8 विकेट से शिकस्त दी. यह विकेटों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही.
4. सबसे ज्यादा रन: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 452 रन जड़े. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 41.09 और स्ट्राइक रेट 144.40 रहा है.
5. सर्वश्रेष्ठ पारी: रोहित शर्मा ने मार्च 2018 में कोलंबो में हुए टी20 मैच में 61 गेंद पर 89 रन की पारी खेली.
6. सबसे ज्यादा 50+ रन की पारियां: यह रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. हिटमैन ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में 5 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं.
7. सबसे ज्यादा छक्के: रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 क्रिकेट में 21 छक्के जड़े हैं.
8. सबसे ज्यादा विकेट: युजवेंद्र चहल ने भारत-बांग्लादेश मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 17 और इकोनॉमी रेट 6.37 रहा है.
9. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: दीपक चाहर ने नवंबर 2019 में नागपुर टी20 में 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे.
10. विकेट के पीछे सबसे ज्यादा शिकार: एमएस धोनी ने 5 मैचों में 7 शिकार किए. उन्होंने 3 कैच और 4 स्टंपिंग की.


यह भी पढ़ें...


T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण


T20 WC 2022: टीम इंडिया के लिए भी आसान नहीं है सेमीफाइनल में एंट्री, बारिश बन सकती है सबसे बड़ी विलेन