IND vs BAN Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज टीम इंडिया (Team India) के सामने बांग्लादेश (Bangladesh) की चुनौती होगी. दोनों टीमें दोपहर 1.30 बजे आमने-सामने होगी. यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत करने के लिहाज से यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. यहां हारने वाली टीम के लिए आगे का रास्ता बेहद मुश्किल हो जाएगा.
वैसे, टीम इंडिया का पलड़ा इस मैच में साफ तौर पर भारी नजर आ रहा है. टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल खेले हैं और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड व दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों को टी20 सीरीज में शिकस्त दी है. टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर बांग्ला टीम ने इस पूरे साल में इक्का-दुक्का टी20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. टीम की बल्लबाजी और गेंदबाजी में पहले जैसी धार भी नजर नहीं आ रही है.
पिच का हाल: एडिलेड ओवल एक हाई स्कोरिंग क्रिकेट ग्राउंड है. खासकर रात में यहां खूब रन बनते आए हैं. टी20 में यहां रात को हुए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों का औसत स्कोर 170+ रहा है. ऐसे में आज के मैच में रनों की अच्छी बारिश हो सकती है.
मौसम का मिजाज: आज एडिलेड में बारिश की पूरी-पूरी संभावना है. मैच के दौरान भी पानी गिर सकता है. ऐसे में आज का मुकाबला बेहद कम ओवरों का हो सकता है.
टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
बांग्लादेश की पॉसिबल प्लेइंग-11: सौम्या सरकार, नजमूल होसैन शांतो, लिट्टन दास, शाकिब अल हसन, अफीफ होसैन, नुरुल हसन, मोसाद्देक होसैन, यासिर अली, तस्कीन अहमद, मुस्ताफिजरु रहमान, हसन महमूद.
यह भी पढ़ें...
IND vs BAN: टी20 क्रिकेट में 11 बार हुई भारत-बांग्लादेश की भिड़ंत, जानें 10 खास आंकड़े