T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारतीय टीम का सामना नीदरलैंड्स (IND vs NED) से होगा. दोनों टीमें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर आमने-सामने होगी. यह मैदान भारतीय टीम के लिए बेहद अच्छा साबित हुआ है. यहां टीम इंडिया ने अब तक चार मैच खेले हैं और इनमें से तीन में उसे जीत हासिल हुई है. चौथे मैच में भी वह बेहद करीब से हारी थी.


SCG पर भारतीय टीम ने 31 जनवरी 2016 में पहली बार टी20 खेला. यहां उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से बड़ी जीत हासिल हुई. इसके बाद भारतीय टीम ने 25 नंवबर 2018 और 6 दिसंबर 2020 में भी यहां ऑस्ट्रेलिया को आसानी से शिकस्त दी. 8 दिसंबर 2020 को हुए मैच में टीम इंडिया को 12 रन से रोमांचक हार झेलनी पड़ी.


भारतीय खिलाड़ियों का सिडनी में रिकॉर्ड
विराट कोहली सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने यहां 4 पारियों में 78.66 की बल्लेबाजी औसत और 145.67 के स्ट्राइक रेट से 236 रन जड़े हैं. रोहित शर्मा ने यहां 37.50 की औसत से 75 और हार्दिक पांड्या ने 62 की औसत से 62 रन बनाए हैं. केएल राहुल का बल्लेबाजी औसत यहां खराब रहा है. वह तीन मैचों में 14.66 की औसत से महज 44 रन बना पाए हैं. दिनेश कार्तिक को यहां एक मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 22 रन की पारी खेली है.


गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. वैसे वह फिलहाल भारतीय स्क्वाड का हिस्सा नहीं है. भारतीय टी20 वर्ल्ड कप 2022 स्क्वाड में शामिल आर अश्विन और युजवेंद्र चहल को यहां 1-1 विकेट मिले हैं.


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: टीम इंडिया को सिडनी में प्रैक्टिस सेशन से पहले दी गई ठंडी सैंडविच, भड़के खिलाड़ियों ने लौटाया खाना


IND vs PAK: शोएब मलिक ने पाक बल्लेबाजों को विराट से सबक लेने की दी सलाह, कही यह खास बात