T20 WC 2022: अब से कुछ ही देर में भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला शुरू होने वाला है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 WC 2022) के सुपर-12 राउंड के इस सबसे बड़े मुकाबले में दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 के साथ उतरेगी. दोनों टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं और खास बात यह भी है कि ज्यादातर खिलाड़ी अच्छी लय में भी नजर आ रहे हैं. ऐसे में ड्रीम-11 व अन्य फैंटेसी-11 खेलने वालों के लिए खिलाड़ी चुनना इतना आसान नहीं है. इस मुश्किल टास्क को आसान बनाने के लिए पढ़ें कुछ खास टिप्स और सजेशंस...
नंबर-1 से नंबर-6 बैटिंग ऑर्डर
मोहम्मद रिजवान फिलहाल अपनी सर्वश्रेष्ठ लय में हैं. वह टी20 रैंकिंग्स के नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं. भारत के खिलाफ उनका बल्लेबाजी औसत 100 के करीब है. ऐसे में उनको न केवल ड्रीम-11 टीम में शामिल किया जाना चाहिए बल्कि उन्हें कप्तान बनाने से भी आपको बहुत अच्छे पॉइंट्स मिल सकते हैं.
केएल राहुल ने अपनी पिछली चार पारियों (वॉर्म-अप मैच समेत) में लगातार अर्धशतक जड़े हैं. वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. रिजवान के साथ वह परफेक्ट कॉम्बिनेशन देते हैं. इनके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव को ड्रीम-11 टीम में जरूर शामिल किया जाना चाहिए. विराट कोहली लगातार रन बना रहे हैं और सूर्या का स्ट्राइक रेट 170+ है.
हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से बेहतर खेल दिखा रहे हैं तो उनकी जगह भी तय होनी चाहिए. दिनेश कार्तिक या इफ्तिखार अहमद में से किसी एक को चुना जा सकता है.
गेंदबाजों में ये दिला सकते हैं बेहतर पॉइंट्स
मोहम्मद नवाज भी गेंद और बल्ले से अच्छा कमाल कर रहे हैं. उनकी जगह टीम में बनती है. इसके बाद एक और स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को लिया जा सकता है. तेज गेंदबाजी में तीनों विकल्प पाकिस्तान से लेना बेहतर साबित हो सकता है. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाम कमाल कर सकते हैं. नसीम शाह की जगह अर्शदीप को भी टीम में शामिल कर सकते हैं.
ये होगी परफेक्ट ड्रीम-11: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, मोहम्मद नवाज, युजवेंद्र चहल, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें...
IND vs PAK: अक्षर या अश्विन? जानें प्लेइंग-11 में कौन होगा टीम इंडिया का दूसरा स्पिनर