IND vs PAK in T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें 23 अक्टूबर यानी कल आमने-सामने होगी. यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा. दिवाली के ठीक एक दिन पहले होने वाले इस मुकाबले में भारतीय फैंस अपने खिलाड़ियों से जीत के तोहफे की उम्मीद कर रहे हैं. भारतीय टीम बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा पाकिस्तान पर हावी ही रही है. ऐसे में भारतीय फैंस की यह उम्मीद बेकार जाने की संभावना न के बराबर है. फिर इस बार मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, जहां एक आंकड़ा ऐसा है जो भारत की जीत पक्की करता नजर आ रहा है.
क्या है यह आंकड़ा?
यह आंकड़ा पाकिस्तान की टीम के ऑस्ट्रेलिया में टी20 रिकॉर्ड से जुड़ा हुआ है. दरअसल, आज तक पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया में एक भी टी20 मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. पाक टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में चार मुकाबले खेले हैं, इनमें से तीन में उसे हार मिली है, जबकि एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. हालांकि, यह चारों मुकाबले उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले थे.
साल 2010 में पाक टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मैच खेला. यहां उसने दमदार गेंदबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को 127 पर रोक दिया लेकिन फिर भी वह लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी. पाक टीम इस मैच में महज 125 रन बना सकी. इसके बाद पाकिस्तान ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया में तीन टी20 खेले. पहला मैच बेनतीजा रहा. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से जीता और तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को महज 106 रन पर रोककर 12वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया में दमदार है भारत का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 12 टी20 मैच खेले हैं. यहां भारत ने 7 मैच जीते है और 4 मैचों में हार झेली है. एक मैच बेनतीजा रहा है. साल 2012 और 2018 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1-1 से सीरीज ड्रा रही थी. वहीं, 2016 और 2020 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर शिकस्त दी थी. भारत का ऑस्ट्रेलिया में यह दमदार रिकॉर्ड पाकिस्तान के लिए दोहरे सिरदर्द से कम नहीं है.
यह भी पढ़ें...
Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े
IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी