IND vs PAK, Weather Forecast: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का आगाज आज (16 अक्टूबर) से हो चुका है. टीम इंडिया (Team India) यहां अपना अभियान 23 अक्टूबर से शुरू करेगी. इस दिन भारतीय टीम का सामना पाकिस्तान (IND vs PAK) से होगा. यह मैच मेलबर्न में खेला जाना है. इस महा मुकाबले के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि जिस तरह की वेदर रिपोर्ट मेलबर्न से आ रही है, उसे देखते हुए फैंस को कुछ मायूसी हो सकती है.
दरअसल, मेलबर्न में 23 अक्टूबर के दिन बारिश के आसार हैं. इस दिन यहां 70% बारिश की संभावना जाहिर की गई है. मेलबर्न में भारत-पाक का मुकाबला रात में ही खेला जाना है. इस दौरान भी बारिश के 65% आसार जताए गए हैं. ऐसे में इस मैच के पानी में धुलने के आसार ज्यादा नजर आ रहे हैं.
वेदर रिपोर्ट सही साबित हुई तब क्या?
अगर बारिश के बीच में कुछ गैप मिलता है तो निश्चित तौर पर आयोजक जितने ज्यादा हो सके, उतने ओवर का मैच कराने की कोशिश करेंगे. नियमों के मुताबिक, कम से कम 5-5 ओवर का खेल कराना जरूरी है. अगर ऐसी स्थिति नजर नहीं आ रही है तो मैच में दोनों टीमों को एक-एक अंक दे दिया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में क्वालीफाइंग और सुपर-12 स्टेज के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है, ऐसे में अगर बारिश की वजह से यह मैच नहीं हो पाता है तो इसे अगले दिन आयोजित नहीं किया जाएगा.
ऐसी है दोनों टीमों की स्क्वाड
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी. (स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर)
पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, फखर जमां.ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, उस्मान कादिर और शाहनवाज दहानी.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: दांव पर है 46 करोड़ रुपए की प्राइज मनी, जानिए किसे मिलेगा कितना पैसा