T20 WC 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज भारतीय टीम (Team Indiua) का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से है. दोनों टीमों के बीच यह 24वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले हुए 23 मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के हिस्से 9 जीत आई है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
इन 23 मुकाबलों से जुड़े 10 खास आंकड़ें, यहां पढ़ें...
- सर्वोच्च स्कोर: टीम इंडिया ने 2 अक्टूबर 2022 को हुए गुवाहाटी टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 237/3 का विशाल स्कोर बनाया.
- सबसे कम स्कोर: दक्षिण अफ्रीका की टीम 17 जून 2022 को हुए राजकोट टी20 में महज 87 रन पर सिमट गई थी.
- सबसे बड़ी जीत: टीम इंडिया ने 17 जून 2022 को राजकोट टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 82 रन से शिकस्त दी.
- सबसे ज्यादा रन: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 405 रन बनाए हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 28.92 और स्ट्राइक रेट 130.22 रहा है.
- सर्वश्रेष्ठ स्कोर: डेविड मिलर ने 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी टी20 में 47 गेंद पर 106 रन की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेली थी.
- सबसे ज्यादा 50+ पारियां: क्विंटन डिकॉक ने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों में 4 बार 50+ रन की पारियां खेली हैं.
- सबसे ज्यादा छक्के: डेविड मिलर यहां सबसे आगे हैं. मिलर ने भारत के खिलाफ टी20 में 23 छक्के जड़े हैं.
- सबसे ज्यादा विकेट: यह रिकॉर्ड भुवनेश्वर के नाम है. उन्होंने भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं.
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: भुवनेश्वर कुमार ने 18 फरवरी 2018 को जोहांसबर्ग टी20 में 4 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
- सबसे ज्यादा मैच: डेविड मिलर सबसे ज्यादा बार भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचों के हिस्सा रहे हैं. उन्होंने 23 में से 17 मैच खेले हैं.
ये भी पढ़ें-
T20 WC 2022: आखिरी तक पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, आने वाले दिनों में भी जमकर बरसेंगे बादल