(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव
IND vs NED: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 राउंड में टीम इंडिया ग्रुप-2 में मौजूद है. उसका अगला मुकाबला नीदरलैंड्स से है.
India vs Netherlands: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में भारतीय टीम (Team India) अपने अभियान की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर चुकी है. टीम इंडिया ने रविवार को हुए अपने पहले मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से शिकस्त दी. इस बड़े मुकाबले को जीतने के बाद अब टीम इंडिया के सामने एक आसान चुनौती होगी. उसे अगले मैच में नीदरलैंड्स (Netherlands) से भिड़ना है.
नीदरलैंड्स को अपने पहले मुकाबले में मिली है हार
नीदरलैंड्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड में तीन में से दो मैच जीतकर सुपर-12 में एंट्री की लेकिन यहां उसे पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. सुपर-12 राउंड में उसे बांग्लादेश ने 9 रन से रोमांचक शिकस्त दी. हालांकि इस मैच में नीदरलैंड्स के लिए कुछ सकारात्मक पहलू भी रहे. पहला तो यह कि डच गेंदबाजों ने एक टेस्ट क्रिकेट का दर्जा हासिल टीम को महज 144 रन पर रोक दिया. और दूसरा यह कि डच बल्लेबाजों भी मैच को आखिरी ओवर तक लेकर गए.
नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं ले सकती टीम इंडिया
नीदरलैंड्स ने अपने पिछले चार में से दो मुकाबले जीते और दो मुकाबले हारे हैं. जिन मुकाबलों में इस टीम को हार मिली है, वह बेहद करीबी रही है. डच टीम श्रीलंका से महज 16 रन और बांग्लादेश से महज 9 रन से हारी है. ऐसे में इस टीम को हल्के में लेना टीम इंडिया को भारी पड़ सकता है.
कब और कहां देखें मुकाबला?
भारत और नीदरलैंड्स के बीच 27 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे मैच खेला जाएगा. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें...
T20 WC 2022: श्रीलंका ने आयरलैंड को दी एकतरफा शिकस्त, 9 विकेट से जीता मुकाबला