India vs Pakistan Virat Kohli Babar Azam T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट में मंगलवार तक 6 मैच खेले जा चुके हैं. भारतीय फैंस को टीम इंडिया के मैच का इंतजार है. भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 अक्टूबर को मैदान में आमने-सामने होंगी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच से पहले जमकर पसीना बहा रही है.


हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के खिलाड़ी साथ अभ्यास करते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया और पाक के खिलाड़ी एक साथ नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए हैं. इस दौरान विराट कोहली ने भी खूब पसीना बहाया. वायरल वीडियो में दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे के पास नेट्स में प्रैक्टिस करते नजर आए.


पूर्व कप्तान कोहली ने करीब 40 मिनट तक अभ्यास किया. उन्होंने बैटिंग के दौरान कई शॉट्स पर काम किया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी बाबर आजम के पास मोहम्मद रिजवान भी प्रैक्टिस करते नजर आए. वहीं कुछ ही दूर पर इंग्लैंड के खिलाड़ी भी प्रैक्टिस कर रहे थे. भारत और पाक के खिलाड़ियों के वायरल वीडियो ने फैंस को भी चकित कर दिया, क्यों कि ऐसा बहुत ही कम होता है कि जब दोनों ही टीमों के खिलाड़ी साथ अभ्यास करते नजर आते हैं.


भारतीय क्रिकेट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव,  हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.






यह भी पढ़ें : T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के बल्ले का दिखता है विस्फोटक रूप, आंकड़े दे रहे गवाही