T20 World Cup 2022 Semifinal India vs England: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रनों से हराया. टीम इंडिया इस जीत के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच के लिए 10 नवंबर को मैदान में होगी. जबकि पहले सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच सिडनी में 9 नवंबर को खेला जाएगा. रविवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए मैच के बाद पॉइंट्स टेबल की स्थिति भी बदल गई है.
टीम इंडिया मेलबर्न में जिम्बाब्वे पर जीत के बाद सुपर 12 के ग्रुप 2 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. उसने 5 मैच खेलते हुए 4 में जीत दर्ज की और एक मैच में हार का सामना किया. इस तरह उसके पार कुल 8 पॉइंट्स हैं. जबकि ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में इंग्लैंड की टीम दूसरे स्थान पर है. उसके पास 7 पॉइंट्स हैं. लिहाजा दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा. यह मैच एडिलेड में 10 नवंबर को खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत भारत के समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे से होगी.
टी20 विश्वकप 2022 का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला 9 नवंबर को सिडनी में दोपहर 1.30 बजे से आयोजित होगा. ग्रुप 1 की पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम टॉप पर है. उसके पास 7 पॉइंट्स हैं और नेट रन रेट भी सबसे ज्यादा बेहतर है. लिहाजा वह ग्रुप 2 की नंबर 2 टीम पाकिस्तान से भिड़ेगी.
गौरतलब है कि मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 186 रन बनाए. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने अद्भुत प्रदर्शन किया. उन्होंने 61 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 17.2 ओवरों में 115 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए. जबकि मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या ने 2-2 विकेट लिए.
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM, Match Highlights: टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, 71 रनों से जीता मैच