T20 World Cup 2022: वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी चुनी, ऐसी है इंडिया की प्लेइंग 11
ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में सफर का आगाज करने से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलने का मौका मिला है.
ICC T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के सफर का आगाज आज से होने जा रहा है. भारत के खिलाफ खेले जा रहे वार्म-अप मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच से अपने अहम खिलाड़ियों डेविड वार्नर, एडम जाम्पा, मैथ्यू वेड और जोश हेजलवुड को आराम देने का फैसला किया है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि उन्हें पहले बल्लेबाजी करने में कोई हर्ज नहीं है और उनकी नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने पर है.
इस मुकाबले से पहले सबकी नज़र मोहम्मद शमी पर थी. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे वार्म अप मैच में मौका नहीं दिया है. इंडिया हर्षल, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह के साथ मैदान पर उतर रही है.
रोहित शर्मा ने जिन 11 खिलाड़ियों को वार्म-अप मुकाबले में मौका दिया है वह सभी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले मुकाबले में भी टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. रोहित शर्मा पहले ही दावा कर चुके हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर उनकी रणनीति पूरी तरह से तैयार है. इतना ही नहीं रोहित शर्मा एक हफ्ते पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने जा रहे खिलाड़ियों के नाम भी फाइनल कर चुके हैं.
रोहित शर्मा के फैसले से यह भी साफ हो गया है कि दिनेश कार्तिक ही टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे और ऋषभ पंत को अपनी बारी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है.
Playing 11
इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: एरोन फिंच (कप्तान), ग्लैन मैक्सवेल, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिश, टिम डेविड, एस्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन.