India vs England, T20 WC 2022 Semi Final: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने जगह बना ली है. भारत के अलावा इंग्लैंड, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मुकाबला करना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. ऐसे में आज हम आपको सेमीफाइनल के पहले एडिलेड ओवल के मौसम का पूरा हाल बताएंगे.


बारिश की नहीं है संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड मैच के दौरान एडिलेड ओवल में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में फैंस के लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है. हालांकि मैच के दिन एडिलेड में बादल छाए रहेंगे.


आपको बता दें कि इससे पहले सुपर-12 ग्रुप बी में भारत और बांग्लादेश का मैच खेला गया था. इस मैच में बारिश ने खलल डाला था जिस कारण मैच में ओवर कम कर 14 ओवर का कर दिया गया था. भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में ही खेला गया था. जिसके बाद से फैंस इस बात से काफी परेशान थे की क्या सेमीफाइनल के दौरान भी बारिश मैच के मजे को किरकिरा कर देगी. पर अब मौसम विभाग ने फैंस को खुशखबरी देते हुए बताया है कि मैच में बारिश का कोई अनुमान नहीं है.


कब और कहां होगा भारत-इंग्लैंड मुकाबला
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का सामना इंग्लैंड से 10 नवंबर को खेला जाएगा. यह मुकाबला एडिलेड में होगा. बारिश की संभावना को देखते हुए दोनों मैचों में रिजर्व डे उपलब्ध रहेंगे. यानी अगर बारिश के कारण निर्धारित दिन में मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो अगले दिन मैच पूरा किया जा सकेगा.


कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग?
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी मुकाबलों के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. ऐसे में स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल्स पर सेमीफाइनल मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके साथ ही डिजनी+हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकेगी.


यह भी पढ़ें:


Sania Mirza and Shoaib Malik: खतरे में है सानिया-शोएब की शादी, पाकिस्तानी मीडिया में फैली अलग होने की अफवाह


T20 World Cup Final 2022: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात, बोले- मेलबर्न में भारत-पाक फाइनल देखने को बेकरार....