T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वॉर्म-अप मैच खेलने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था.
![T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वॉर्म-अप मैच खेलने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर T20 World Cup 2022 India vs New Zealand warm up match Gabba Brisbane T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वॉर्म-अप मैच खेलने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/19/5f7cb10cc5907aed3a4121ef290b687c1666154192113344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs New Zealand T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इस टूर्नामेंट के छह मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को खेलेगी. इससे पहले टीमें वॉर्म-अप मैच खेल रही हैं. भारत ने वॉर्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था. अब उसका मुकाबला न्यूजीलैंड है, जो कि बुधवार को खेला जाएगा.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार दोपहर 1.30 बजे से वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर विशेष नजर होगी. पिछले मैच में केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारियां खेली थीं. अब इस मुकाबले में विराट कोहली, रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक समेत कई खिलाड़ियों पर फैंस की निगाहें होंगी.
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को दिक्कत का सामना करना पड़ा. लेकिन वॉर्म-अप मैच में मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया. लिहाजा उम्मीद है कि इन दोनों गेंदबाजों के साथ-साथ अर्शदीप सिंह भी भारत के लिए अच्छा परफॉर्म करेंगे. हर्षल पटेल और हार्दिक पांड्या से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.
गौरतलब है कि भारतीय टीम पाक के खिलाफ मैच के बाद 27 अक्टूबर को मैच खेलेगी. इसके बाद उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा. यह मैच 30 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. वहीं भारत-बांग्लादेश के बीच 2 नवंबर को मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया आखिरी ग्रुप मैच 6 नवंबर को मेलबर्न में खेलेगी.
भारतीय क्रिकेट टीम - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा
यह भी पढ़ें : T20 World Cup के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी भारत समेत ये चार टीमें, सचिन ने बताया नाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)