IND vs PAK: ऐसी होगी भारत-पाक की प्लेइंग 11, जानें मैच प्रिडिक्शन और पिच रिपोर्ट से लेकर मौसम का हाल
T20 World Cup India vs Pakistan: टी20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ भारी रहा है टीम इंडिया का पलड़ा. जानिए पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और मौसम का हाल.
T20 World Cup India vs Pakistan: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को महामुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच के लिए हर कोई उत्सुक है. पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था और इस बार भारतीय टीम बदला लेने की कोशिश करेगी. इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन से लेकर, कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, यहां आपको हर जानकारी मिलेगी.
दोनों टीमों से अहम न्यूज
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया है और कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह मुकाबले के लिए तैयार हैं. शमी की मौजूदगी से भारत की गेंदबाजी निश्चित तौर पर मजबूत होगी. शुक्रवार को सिर में चोट लगने के बाद शान मसूद पूरी तरह फिट हैं और बाबर आजम ने उनकी उपलब्धता कंफर्म कर दी है. हालांकि, फखर जमान घुटने की चोट से नहीं उबरे हैं और कम से कम पहले दो मैच मिस करेंगे.
भारत-पाक का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
भारत और पाकिस्तान के बीच 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं जिसमें से आठ में भारत को और तीन में पाकिस्तान को जीत मिली है. टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ छह में से पांच मैच जीते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
पाकिस्तान ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में चार टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, लेकिन एक में भी उन्हें जीत नहीं मिली है. तीन मैचों में उन्हें हार मिली है तो वहीं एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. उन्होंने यहां खेले 12 में से सात मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका है.
क्या है मौसम की अपडेट?
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा था. हालांकि, मैच नजदीक आते-आते यह खतरा कम हो रहा है. जहां दो दिन पहले बारिश का संभावना 80 प्रतिशत थी वह अब घटकर 20 प्रतिशत हो गई है.
किस टीम को मिल सकती है जीत?
मुकाबला काफी रोमांचक होगा और इसमें जिस टीम की बल्लेबाजी अच्छी रही उसे ही जीत मिलेगी. मजबूत गेंदबाजी के कारण पाकिस्तान के पास हल्की सी बढ़त होगी, लेकिन यदि भारत का टॉप ऑर्डर चला तो मुकाबला बराबरी का होगा.
क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन?
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार.
पाकिस्तान- बाबर रिजवान, मोहम्मद रिजवान, शान मसूद, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी.
यह भी पढ़ें: