India vs Pakistan, Match Tickets: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में होने वाली भिड़ंत के लिए सभी टिकटें बिक चुकी हैं. इस मैच के लिए अतिरिक्त स्टैंडिंग रूम टिकट भी ऑनलाइन उपलब्ध होते ही बिक गईं. 10 मिनट के अंदर ही टिकटें सोल्ड आउट हो गईं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में यह जानकारी सामने आई.
टी20 वर्ल्ड कप के अधिकारियों ने बताया कि अब तक इस आयोजन के लिए 6 लाख से ज्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले भारत-पाक मैच के लिए 90 हजार से ज्यादा दर्शक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला सुपर-12 ओपनिंग मैच (ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड) भी हाउसफुल रहने वाला है. इस मैच की भी सभी टिकटें बिक चुकी हैं.
एक साल में चौथी बार टकराएंगे भारत-पाकिस्तान
पिछले एक साल में यह चौथी बार होगा जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. पिछले तीन मुकाबलों में दो मैच पाकिस्तान और एक मैच भारत के हाथ लगा है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से शिकस्त दी थी. भारतीय टीम इस बार पिछली हार का बदला लेने उतरेगी.
दोनों टीमों की कमजोर कड़ी
भारतीय टीम के पास सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है. उसके पास गेंदबाजों में दिग्गज स्पिनर भी मौजूद है लेकिन यह टीम तेज गेंदबाजी में थोड़ी पिछड़ सकती है. पिछले कुछ मुकाबलों से टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों ने निराश किया है. खासकर डेथ ओवर्स में खराब गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया को कई मैच गंवाने पड़े है. उधर, पाकिस्तान के पास गेंदबाजी आक्रमण लाजवाब है. पाक टीम के पास टी20 क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी भी है लेकिन टीम का मिडिल ऑर्डर बहुत कमजोर है. मिडिल ऑर्डर में पाक टीम के पास कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है.
यह भी पढ़ें...