India vs South Africa: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया आज (रविवार) अपना तीसरा मुकाबला खेलेगी. शुरुआती दो मुकाबलों में पाकिस्तान और नीदरलैंड्स को शिकस्त देने के बाद आज टीम इंडिया के सामने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की चुनौती होगी. यहां खास बात यह है कि अगर टीम इंडिया इस मुकाबले को जीत लेती है तो वह ग्रप-2 में टॉप पर पहुंच जाएगी. इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस में भी वह सबसे आगे होगी.


भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल हुए हैं. इनमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारत ने 13 मैच जीते हैं, जबकि प्रोटियाज टीम के हिस्से केवल 9 मैच आए हैं. एक मैच बेनतीजा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 5 बार भिड़ीं हैं. इनमें चार बार भारत ने ही बाजी मारी है. दक्षिण अफ्रीका को केवल एक बार जीत हासिल हो सकी है.


पिच रिपोर्ट: भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें पर्थ स्टेडियम में आमने-सामने होगी. यहां की विकेट तेज और उछाल भरी है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को यहां अच्छी मदद मिलने के आसार हैं. यहां अब तक हुए टी20 मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 143 रहा है. हालांकि यहां हाल ही में 200 रन भी बने हैं.


वेदर रिपोर्ट: पर्थ में आज सुबह और दोपहर में बारिश की संभावना है. हालांकि भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच रात के वक्त होगा. ऐसे में इस मैच में बारिश खलल नहीं डालेगी. रात के वक्त पानी गिरने की संभावना केवल 4% है.


कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग-11?


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.


दक्षिण अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिली रोसो, एडन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा.


यह भी पढ़ें-


Watch: वीडियो ने खोला राज, पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं शाहीन; आखिरी गेंद पर रन ही नहीं दौड़ पा रहे थे पाक गेंदबाज


T20 WC 2022: आखिरी तक पीछा नहीं छोड़ेगी बारिश, आने वाले दिनों में भी जमकर बरसेंगे बादल