Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. भारतीय टीम 15 साल के सूखे को समाप्त करने की पूरी कोशिश करेगी. 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम दोबारा इस टूर्नामेंट को नहीं जीत सकी है. इस साल भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने कई बड़ी टीमों को मात दी है. आइए जानते हैं इस साल टी20 इंटरनेशनल में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन. 


शानदार रही थी भारत के लिए साल की शुरुआत


भारत ने साल की शुरुआत वेस्टइंडीज को 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए की थी. इसके बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी. इंडियन प्रीमियर लीग के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही थी. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत ने आयरलैंड को उनके घर में 2-0 से पीटा था. दूसरी ओर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी. वेस्टइंडीज जाकर भी भारत ने पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था.


एशिया कप में भारत ने किया निराश


एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत के साथ दमदार शुरुआत की थी. हालांकि, इसके बाद सुपर-4 में उन्हें पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी थी.


एशिया कप के बाद द्विपक्षीय सीरीज में अच्छा रहा भारत का प्रदर्शन


एशिया कप से बाहर होने के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को भी 2-1 से हराया था. 


फिलहाल गेंदबाजी है भारत के लिए बड़ी समस्या


भारत के लिए फिलहाल गेंदबाजी बड़ी समस्या है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण बाहर हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भारत की तेज गेंदबाजी थोड़ी कमजोर नजर आ रही है. दीपक चाहर भी चोटिल हैं. मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार टीम के अनुभवी गेंदबाज हैं, लेकिन इनके अलावा टीम में अनुभवी गेंदबाजों की कमी है.


यह भी पढ़ें:


T20 WC 2022: इन 5 पावर हिटर्स पर रहेंगी सभी की नजरें, तूफानी बैटिंग से मचा सकते हैं धमाल


T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया में Virat Kohli के बल्ले का दिखता है विस्फोटक रूप, आंकड़े दे रहे गवाही