T20 WC 2022: 2011 के मुकाबले इस बार ज्यादा खराब खेले टीम इंडिया के ओपनर, पावरप्ले में 100 से कम रहा स्ट्राइक रेट
Indian Openers Strike Rate: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय ओपनर्स ने पावरप्ले में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे.
Indian Openers Strike Rate: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुकी है. सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें शर्मनाक हार मिली थी. भारत के इस तरह टूर्नामेंट से बाहर हो जाने के बाद तमाम तरीके से लोग अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. यह बात तो निश्चित है कि इस टूर्नामेंट में भारतीय ओपनर्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने लगातार टीम को दबाव में डाला. ओपनिंग से जुड़े एक ऐसे आंकड़े पर निगाह डालते हैं जो काफी दिलचस्प है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय ओपनर्स ने पावरप्ले में 100 से कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे जो कि बेहद निराश करने वाली चीज है. कप्तान रोहित शर्मा ने पावरप्ले में लगभग 95 तो वही राहुल ने लगभग 90 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे. 2011 में जब भारत ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था तो उस समय पावरप्ले में ओपनर्स ने जिस स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे वह राहुल और रोहित से बेहतर है. वनडे फॉर्मेट के मुकाबले होने के बावजूद वीरेंद्र सहवाग ने 115.17 तो वहीं सचिन तेंदुलकर ने 97.55 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे.
भारतीय टीम में हो सकते हैं बड़े बदलाव
टी20 वर्ल्ड कप का अभियान इस तरीके से समाप्त होने के बाद अब भारतीय टीम में बड़े बदलाव होने की उम्मीद नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हार्दिक पांड्या को अब टी20 इंटरनेशनल में लंबे समय के लिए कप्तानी सौंपी जा सकती है. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से भविष्य को लेकर सवाल किए जा सकते हैं. गेंदबाजी में भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालांकि अब भारतीय टीम का पूरा फोकस वनडे फॉर्मेट पर है क्योंकि अगले साल उन्हें अपने घर में वनडे वर्ल्ड कप खेलना है.
यह भी पढ़ें:
New Zealand क्रिकेट टीम में मैच फीस को लेकर मची खलबली? टेलर ने कहा- 'खिलाड़ियों को मिलता है कम पैसा'