Ireland vs England: इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में बारिश के चलते आयरलैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुइस के ज़रिए 5 रनों से अपने नाम कर लिया. सुपर-12 में इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच यह मैच मेलबर्न में खेला गया. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब आईसीसी टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम को आयरलैंड द्वारा पटखनी मिली है. इससे पहले 11 साल पहले साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भी इंग्लैंड को आयरलैंड द्वारा हार का सामना करना पड़ा था.
2011 वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को दी थी मात
आईसीसी इवेंट में आयरलैंड की टीम ने दूसरी बार इंग्लैंड की टीम को हराया है. इससे पहले साल 2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराया था. उस मुकाबले में इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 327 रन बनाए थे. जिसका पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने यह लक्ष्य केविन ओ ब्रायन के शतक के बदौलत यह टारगेट 49.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. यह पहली बार था जब आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड को हराया था.
आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 रनों से हराया
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और उलटफेर हो चुका है. ग्रुप-1 के एक मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को शिकस्त दी है. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में आयरलैंड को डकवर्थ-लुईस नियम से 5 रन से विजेता घोषित किया गया. इस मैच में आयरिश कप्तान एंडी बालबर्नी ने दमदार अर्धशतक जड़ टीम की जीत में अहम योगदान दिया. उनके अलावा गेंदबाजी में जोश लिटिल ने अपने शुरूआती दो ओवर में जोस बटलर औऱ एलेक्स हेल्स को आउट कर आयरलैंड के पक्ष में मैच कर दिया. आपको बता दें कि बारिश से बाधित इस मुकाबले में आयरलैंड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड के 5 बल्लेबाजों को आउट कर दिया था. जिसके बाद इस मुकाबले का निर्णय डकवर्थ लुईस के आधार पर आयरलैंड के पक्ष में गया.
यह भी पढ़ें:
T20I Batters Rankings: अगस्त में टॉप-30 से बाहर थे कोहली, अब फिर से टॉप-10 में हुई वापसी