T20 World Cup 2022 Scotland vs Ireland: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सातवें मुकाबले में आयरलैंड ने स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया है. यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा जिसमें आयरलैंड ने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत हासिल की. पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 176 रन बनाए थे जिसके जवाब में आयरलैंड ने एक ओवर शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.


जोंस ने 86 रन बनाते हुए स्कॉटलैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया


पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने केवल एक रन पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था. इसके बाद मैथ्यू क्रॉस (28) और माइकल जोंस ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की अहम साझेदारी की थी. रिची बेरिंग्टन ने 27 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली. जोंस ने 55 गेंदों में 86 रन बनाते हुए अपनी टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था. उनकी पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. आयरलैंड के लिए कर्टिस कैंफर ने दो ओवर में केवल 9 रन खर्च करते हुए 2 विकेट हासिल किए थे.


कैंफर ने बल्ले से भी किया कमाल


बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आयरलैंड ने 10वें ओवर में 61 रनों पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि स्कॉटलैंड मैच पर अपनी पकड़ बना रहा है, लेकिन कर्टिस कैंफर कुछ और ही सोचकर आए थे. कैंफर ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेदों में नाबाद 72 रनों की पारी खेल डाली. जॉर्ज डॉकरेल ने भी 27 गेंदों में नाबाद 39 रन बनाए थे. इन दोनों ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 119 रनों की साझेदारी करते हुए आयरलैंड को शानदार जीत दिलाई. गेंदबाजी में कमाल करने वाले कैंफर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.


यह भी पढ़ें:


जय शाह के बयान से आग बबूला हुआ PCB, कहा- भारत में होने वाले 2023 वनडे विश्व कप पर पड़ सकता है असर


T20 World Cup में स्ट्राइक रेट के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं केएल राहुल, जानें किस नंबर हैं रोहित