Jos Buttler's T20I Records: जोस बटलर (Jos Buttler) टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में अपने पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन को पछाड़ा है. इसके साथ ही वह T20I में 100 छक्के जड़ने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जोस बटलर ने यह दो अहम कीर्तिमान रचे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ जोस बटलर ने 47 गेंद पर 73 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने सात चौके और दो छक्के जड़े. बटलर ने शुरुआत तो बेहद आराम से की लेकिन आखिरी में उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली.
जोस बटलर के नाम अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2468 रन हो गए हैं. इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा T20I रन बनाने में वह टॉप पर आ गए हैं. उनसे पहले इयोन मोर्गन (2458 रन) पहले पायदान पर काबिज थे. यहां तीसरे स्थान पर एलेक्स हेल्स (1940) और चौथे पायदान पर डेविड मलान (1748) मौजूद हैं.
100 T20I छक्के जड़ने वाले पहले विकेटकीपर
जोस बटलर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 103 छक्के जड़े हैं. इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने 100 छक्के जड़े हैं. ऐसा करने वाले वह दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले विकटकीपर्स में उनके बाद क्विंटन डिकॉक (77), मोहम्मद शहजाद (75), मोहम्मद रिजवान (63), ब्रेंडन मैक्कुलम (58) का नंबर आता है.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup: क्या अब भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है पाकिस्तान? जानिए क्या कहते हैं समीकरण