T20 World Cup 2022: कार्तिक की जगह ऋषभ पंत को टीम इंडिया में मिलना चाहिए मौका, कपिल देव ने बताया कारण
Rishabh Pant T20 World Cup: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक दो मैच खेले हैं और इन दोनों मैचों के लिए पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया.
Rishabh Pant Dinesh Karthik Kapil Dev Team India T20 World Cup 2022: भारत ने टी20 विश्वकप 2022 में अभी तक दो मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था. इसके बाद नीदरलैंड्स को मात दी. भारत ने इन दोनों मैचों के लिए ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. पंत की जगह दिनेश कार्तिक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे. पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का कहना है कि कार्तिक की जगह पंत को मौका मिलना चाहिए.
दिनेश कार्तिक अनुभवी खिलाड़ी हैं और वे अच्छे फीनिशर भी हैं. हालांकि इसके बावजूद कपिल का कहना है कि पंत को मिलना चाहिए. इंडिया टुडे पर एक छपी खबर के मुताबिक कपिल देव ने कहा, ''मैं कहना चाहूंगा कि अब हमारे पास ऋषभ पंत हैं, ये वही टाइम है जिसमें भारत को उनकी जरूरत है. ऐसा लगा कि दिनेश कार्तिक ने अपना काम किया है. लेकिन विकेटकीपिंग को भी ध्यान में रखते हुए मुझे लगता है कि पंत बाएं हाथ के बल्लेबाज का अच्छा विकल्प हैं.''
उन्होंने पंत के बैटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ''वह बहुत ही अच्छा खिलाड़ी है. अगर आप उनकी बैटिंग को देखें तो वे स्ट्रगल करते हुए नहीं दिखाई देते हैं. मैं चाहता हूं कि वे ज्यादा से ज्यादा रन बनाएं. यह बहुत जरूरी है. वह शुरुआत में टाइम लेते हैं, लेकिन इसके बाद बहुत ही आसानी के साथ रन बना लेते हैं.''
गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने अभी तक 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान 961 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 अर्धशतक लगाए हैं. पंत का इस फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 65 रन रहा है. उन्होंने 27 वनडे मैचों में 840 रन बनाए हैं. पंत वनडे में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ वनडे स्कोर नाबाद 125 रन रहा है.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: फॉर्म में लौट धमाल मचा सकते हैं केएल राहुल, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खूब चलता है उनका बल्ला