KL Rahul Team India T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल फॉर्म में लौट चुके हैं. उन्होंने वॉर्म-अप मैच में दमदार अर्धशतक जड़ा. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई. वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से टीम इंडिया के लिए दमदार पारी खेल सकते हैं. राहुल के नाम टी20 विश्वकप का एक खास रिकॉर्ड भी दर्ज है. वे स्ट्राइक रेट के मामले में भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं.


राहुल भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट के मामले में टॉप पर हैं. राहुल का 5 मैचों में 152.75 का स्ट्राइक रेट रहा है. इस मामले में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं. रोहित का 33 मुकाबलों में 131.52 स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं सुरेश रैना तीसरे स्थान पर हैं. रैना का 26 मैचों में 130.17 स्ट्राइक रेट रहा है. 


विश्व के खिलाड़ियों की लिस्ट में जेपी ड्युमिनी टॉप पर हैं. उनका 25 मैचों में 164.12 स्ट्राइक रेट रहा है. जबकि शाहिद अफरीदी इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. अफरीदी का 34 मैचों में 154.23 स्ट्राइक रेट रहा है.


अगर राहुल के हालिया प्रदर्शन पर नजर डालें तो वह काफी अच्छा रहा है. उन्होंने पिछले 5 मुकाबलों में से 4 में अर्धशतक जड़ा है. राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में 57 रन बनाए. जबकि एक अन्य मुकाबले में पर्थ में 74 रनों की शानदार पारी खेली. राहुल ने गुवाहाटी में खेले गए टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 57 रन बनाए थे. उन्होंने इसी टीम के खिलाफ नाबाद 51 रन बनाए थे.


टीम इंडिया को राहुल से पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वे टी20 विश्वकप में ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें : England को लगा करारा झटका, T20 World Cup 2022 से बाहर हुए रीस टोपले