Litton Das Run Out: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से शिक्सत दी. वहीं यह मैच भारतीय स्टार खिलाड़ी केएल राहुल के लिए काफी यादगार रहा. दरअसल, पहले बल्लेबाजी में राहुल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. उसके बाद फील्डिंग में 34 मीटर दूर से शानदार डायरेक्ट हिट मारकर खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास (60) को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई.


राहुल ने यह कमाल का थ्रो उस वक्त मारा जब भारतीय टीम को विकेट की बहुत जरूरत थी. दरअसल, इस मैच में बांग्लादेश बल्लेबाज लिटन दास 27 गेंदों में 60 रन बनाकर खेल रहे थे. उनकी बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश यह मुकाबला एकतरफा ढंग से अपने नाम कर लेगी. पर राहुल के कमाल लाजवाब थ्रो ने भारत को मैच में वापस ला दिया और लिटन दास को पवेलियन भेजा. लिटन के आउट होने के बाद बांग्लादेश की पारी भी नहीं संभल पाई और टीम 5 रनों से यह मुकाबला हार गई.


राहुल ने मारा लाजवाब थ्रो
185 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को शानदार शुरूआत मिली टीम ने पावरप्ले में 60 रनों से ज्यादा को स्कोर कर दिया. बांग्लादेश की ओर से लिटन दास तूफानी बल्लेबाजी कर रहे थे. उनकी बल्लेबाजी देख यही लग रहा था कि वह अगर क्रीज पर बने रहे तो मैच जल्द ही खत्म कर देंगे. पर पावरप्ले के बाद एडिलेड में बारिश आ गई और मैच को थोड़े देर के लिए रोकना पड़ा.



इस ब्रेक के बाद बल्लेबाजी करने आए लिटन दास और नाजिमुल शान्तो के बीच तालमेल में थोड़ी कमी देखी गई. बांग्लादेश का स्कोर जब 66 रन था तब शान्तो ने गेंद को हल्के हाथ से खेला और इस गेंद पर दो रन के लिए दौड़े. हालांकि विकेट से 34 मीटर दूर से भारतीय टीम के फील्डर केएल राहुल ने गजब की फील्डिंग करते हुए शानदार डायरेक्ट हिट बॉलिंग एंड पर मारा और लिटन दास को रन आउट कर पवेलियन भेजा. राहुल के इस कमाल की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खुद आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल के इस शानदार डायरेक्ट हिट का वीडियो शेयर किया है.   


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup Fastest Ball: टी20 विश्व कप में सबसे तेज़ दिखे मार्क वुड और एनरिक नॉर्किया, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड


IND vs BAN: दिनेश कार्तिक को दिया गया गलत आउट? सोशल मीडिया पर मचा हंगामा, जानिए पूरा मामला