T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका ने किया ड्वेन प्रिटोरियस के रिप्लेसमेंट का एलान, मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी को मिला मौका
Dwaine Pretorius: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ड्वेन प्रिटोरियस के रिप्लेसमेंट का एलान कर दिया है. टीम ने प्रिटोरियस की जगह मार्को जानसेन को मुख्य स्कॉवड में शामिल किया है.
Dwaine Pretorius Replacement: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के ठीक पहले दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अफ्रीकी ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस चोट के कारण 2022 टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. अब प्रिटोरियस के बाहर होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट का भी एलान कर दिया गया है. ड्वेन के जगह मार्को जानसेन को मौका मिला है. जानसेन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.
मार्को जानसेन ने प्रिटोरियस को किया रिप्लेस
2022 टी20 वर्ल्ड कप टीम के पहले ड्वेन प्रिटोरियस के चोट के कारण बाहर होने के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मार्को जानसेन को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. मार्को जानसेन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीम में जोड़ा गया था. अब वह टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा बन गए हैं. जानसेन प्रिटोरियस की जगह दक्षिण अफ्रीकी टी20 वर्ल्ड कप टीम के मुख्य स्कॉवड का हिस्सा होंगे.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में लगी थी चोट
दक्षिण अफ्रीका के स्टार आलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद उन्हें भारत के खिलाफ सीरीज से भी बाहर कर दिया गया था. वहीं उनके चोट से रिकवर नहीं होने के कारण अब उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर होना पड़ा है. उनकी जगह मार्को जानसेन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दक्षिण अफ्रीकी टीम के मुख्य स्कॉवड में चुना गया है. ड्वेन प्रिटोरियस का बाहर होना अफ्रीकी टीम के लिए बड़ा झटका है. उन्होंने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के दौरान दक्षिण अफ्रीका के ओर से सबसे अधिक विकेट अपने नाम किए थे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौव, तबरेज़ शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.
यह भी पढ़ें:
IND vs SA: वनडे सीरीज में दिखा संजू सैमसन का जलवा, अश्विन बोले- 'दमदार होगा सैमसन: चैप्टर-2'