T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर कहर बरपाएंगे दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज, कोच बाउचर ने जताया भरोसा
T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें उनके तेज गेंदबाजों के अनुकूल होंगी.
T20 World Cup 2022 South Africa: दक्षिण अफ्रीका के मुख्य कोच मार्क बाउचर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिचें उनके तेज गेंदबाजों के अनुकूल होंगी, लेकिन उन्हें इस महीने शुरू हो रहे टी20 विश्व कप में नतीजे हासिल करने के लिए आक्रामक होने की जरूरत है. पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बाउचर ने यह भी माना कि लगातार दौरों के बाद खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से तरोताजा रखना महत्वपूर्ण होगा.
बाउचर ने मैच के बाद कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के हालात हमारे तेज गेंदबाजों के अधिक अनुकूल होंगे. हमारे पास कुछ अच्छी गति और उछाल हासिल करने वाले गेंदबाज हैं इसलिए हमें वहां आक्रामकता बनाए रखने की जरूरत है.’’
बाउचर ने मंगलवार को यहां तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला 1-2 से गंवाने के बाद कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछला एकदिवसीय मैच (भारत के खिलाफ) हमने जो खेला था उसमें पर्याप्त आक्रामकता नहीं थी.’’
दक्षिण अफ्रीका की टीम जुलाई से दौरे पर है. आयरलैंड के खिलाफ टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पूर्ण श्रृंखला के लिए ब्रिटेन का दौरा करने के बाद टीम छह सीमित ओवरों के मैच खेलने के लिए भारत आई. बाउचर ने कहा, ‘‘टी20 में खिलाड़ियों को तरोताजा रखना महत्वपूर्ण है. हम इंग्लैंड के लंबे दौरे से सीधे भारत आए हैं, कुछ खिलाड़ी कैरेबियाई लीग में भी खेल रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा रखना प्रबंधन और मेरे लिए महत्वपूर्ण होगा.’’
पूरी तरह से मजबूत टीम उतारने के बावजूद दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय दोनों श्रृंखला में 1-2 के समान अंतर से हार का सामना करना पड़ा. तीसरे वनडे में सात विकेट की हार के दौरान मेहमान टीम सिर्फ 99 रन पर ढेर हो गई.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, इस मामले में की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी