T20 WC LIVE Streaming, Star Sports: रविवार से ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज हो रहा है. वहीं, इस टूर्नामेंट के दौरान आईसीसी नया रिकार्ड बनाने जा रही है. दरअसल, दुनियाभर में T20 वर्ल्ड कप 2022 का लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. दुनिया के कोने-कोने में फैंस इस मेगा इवेंट्स को लाइव देख पाएंगे. T20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों का दुनिया के 222 देशों में सीधा प्रसारण किया जाएगा, जो क्रिकेट टूर्नामेंट के लिहाज से अब तक का रिकार्ड है. वहीं, भारत में फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर T20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकेंगे.


200 से ज्यादा देशों में होगा लाइव प्रसारण


इस तरह दुनियाभर के क्रिकेट फैंस T20 वर्ल्ड कप 2022 के मैच लाइव देख सकेंगे. आईसीसी के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फैंस लाइव मैच देख सकेंगे. T20 वर्ल्ड कप 2022 के मैचों का तकरीबन 10000 घंटे लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा. आईसीसी के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए 200 से ज्यादा देशों के क्रिकेट फैंस लाइव मैच का आनंद ले पाएंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट के मैचों के रोमांचक पल आईसीसी के फेसबुक और इंस्टाग्राम पेज पर उपलब्ध होंगे. आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के ऑफिशियल साइट पर मैचों के हाइलाइट्स फैंस देख सकेंगे.


यहां फैंस सुन सकेंगे लाइव रेडियो कमेंन्ट्री


इसके अलावा क्रिकेट फैंस भारत में ऑल इंडिया रेडियो (All India Radio), ब्रिटेन में बीबीसी (BBC) और अमेरिका में एबीसी रेडियो (ABC Radio) पर लाइव कमेंन्ट्री सुन सकेंगे. भारतीय क्रिकेट फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर तमिल, तेलुगू, कनाडा, बंगाली और मलयालम जैसे क्षेत्रीय भाषाओं में इस टूर्नामेंट के मैच देख सकेंगे. गौरतलब है कि भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से T20 वर्ल्ड कप 2022 में अपना अभियान शुरू करेगी. हालांकि, इससे पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वार्म अप मैच खेलेगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup Greatest Moment: युवराज सिंह का 1 ओवर में 6 छक्के लगाना फैंस के लिए सबसे यादगार लम्हा


T20 WC 2022 Trophy: मेलबर्न पहुंची 2022 टी20 विश्व कप की ट्रॉफी, फैंस ने किया जोरदार स्वागत, देखें पहली झलक