T20 WC 2022: सेमीफाइनल हारने के बाद भारतीय टीम का जमकर उड़ा मजाक, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
IND vs ENG Memes: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है.
India vs England Memes: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. भारतीय टीम की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह से अपने रिएक्शन दे रहे हैं और इस दौरान कई ऐसे मजाकिया ट्वीट देखने को मिले हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. जैसे ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली उसके तुरंत बाद ही सोशल मीडिया पर जमकर हलचल देखने को मिली.
खासतौर से पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस ने भारतीय टीम का जमकर मजाक उड़ाया है. दरअसल जब पाकिस्तान की टीम सुपर-12 से ही बाहर होने की कगार पर थी तब उनके खूब मौज लिए गए थे और अब उसी के जवाब में भारतीय टीम को सोशल मीडिया पर ये जलालत झेलनी पड़ रही है.
Yeh Rishi Sunak ka gussa humpe kyu nikal rahe hai
— Tanmay Bhat (@thetanmay) November 10, 2022
Hello Babar? Ye final mei kese attay hain? #INDvsENG pic.twitter.com/toaV8loyV1
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) November 10, 2022
India Pak final could have been bigger but …….. Tweeting from Lahore @WasimJaffer14 #INDvsENG #T20Iworldcup2022 pic.twitter.com/V1lWxgHBam
— Imran Nazir (@realimrannazir4) November 10, 2022
Indian Cricket Team is Biggest #chokers World Cricket. #INDvsENG #INDvENG pic.twitter.com/QA1j7gbOlK
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) November 10, 2022
Boycott IPL so that the Indian Team can focus on international cricket. #BoycottIPL #BCCI pic.twitter.com/YJQiPZqJuY
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) November 10, 2022
इंग्लिश ओपनर्स ने जमकर की भारतीय गेंदबाजों की धुलाई
इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का स्कोर बनाया था. हार्दिक पांड्या ने भारत के लिए 33 गेंदों में 63 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. यदि हार्दिक की पारी को हटा दिया जाए तो भारतीय टीम एक अच्छे स्कोर तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष कर रही थी. अंतिम पांच ओवरों में हार्दिक ने धुआंधार बल्लेबाजी की और भारत को एक ऐसे स्कोर तक पहुंचाया था जहां से उनके मैच जीतने की संभावनाएं दिख रही थी.
हालांकि इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बिना कोई गलती करते हुए केवल 16 ओवरों में ही मैच समाप्त कर दिया और भारत को करारी हार दी. इंग्लैंड के लिए ओपनर बल्लेबाजों एलेक्स हेल्स और जोस बटलर ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की.
यह भी पढ़ें: