Team India: टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद से ही भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कभी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को महज प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पर्थ से मेलबर्न आना पड़ रहा है तो कभी भारतीय खिलाड़ियों को ठंडा भोजन खाना पड़ रहा है. प्रैक्टिस वेन्यू को लेकर भी परेशानी सामने आई है. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी ICC के इस मिसमैनजमेंट से नाराज बताए जा रहे हैं.
मंगलवार को BCCI के एक सूत्र ने बताया कि भारतीय टीम को सिडनी में अभ्यास के बाद दिया गया खाना अच्छा नहीं था. खिलाड़ियों को खाने में सैंडविच दिए गए. यह खाना ठंडा भी था. भारतीय खिलाड़ी इससे नाराज हुए और कुछ ने इसे खाने से मना भी कर दिया.
यह भी सामने आया है कि टीम इंडिया को सिडनी में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच से पहले अभ्यास के लिए 42 किलोमीटर दूर जगह दी गई, जहां पहुंचने के लिए कम से कम 45 मिनट का वक्त लगता है. भारतीय खिलाड़ियों ने इतनी दूर जाकर अभ्यास करने से भी मना कर दिया है.
यह दोनों घटनाएं अभी की हैं, लेकिन टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया आने के बाद से ही परेशानी झेलनी पड़ी है. 15 अक्टूबर को रोहित शर्मा को महज प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पर्थ से मेलबर्न आना पड़ा था. एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने वाला भी कोई नहीं था. रोहित को खुद ही टैक्सी करके आना पड़ा. इसके साथ ही रिटर्न के वक्त भी रोहित खुद टैक्सी करके ही एयरपोर्ट तक पहुंचे थे.
अभी सिडनी में ही है टीम इंडिया
टीम इंडिया पिछले तीन हफ्तों से ऑस्ट्रेलिया में है. फिलहाल वह सिडनी में अगले मैच की तैयारी कर रही है. भारतीय टीम का अगला मैच 27 अक्टूबर को है. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है. यहां टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती होगी.
यह भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: क्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं शाहीन शाह अफरीदी? खड़े हो रहे हैं गंभीर सवाल