T20 World Cup 2022 Team India Shami: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी काफी वक्त तक टीम इंडिया से बाहर रहे. उन्होंने टी20 विश्वकप 2022 के लिए भी प्राथमिकता नहीं दी गई थी. लेकिन जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी को टूर्नामेंट के लिए चुना गया. शमी ने वॉर्म-अप मैच में घातक गेंदबाजी करके अपनी फॉर्म को साबित कर दिया. शमी ने कमबैक के लिए काफी पसीना बहाया है. इसको लेकर उनके कोच बदरुद्दीन ने प्रतिक्रिया दी है. 


शमी पिछले साल हुए टी20 विश्वकप के बाद से भारत की टीम में वापसी नहीं कर पाए. वे टेस्ट टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब वे कमबैक कर चुके हैं. दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में शमी के कोच बदरुद्दीन ने तैयारी पर कहा, ''शमी टीम में अपने रोल को लेकर अच्छी तरह से वाकिफ हैं. वे हर परिस्थिति में गेंदबाजी के लिए तैयार रहते हैं. उन्होंने हर सिचुएशन से निपटने के लिए एकेडमी के बच्चों के साथ टीम बनाई और मैच खेला. इससे वे विभिन्न परिस्थिति के मुताबिक खुद को गेंदबाजी के लिए ढाल सकें.''


कोच ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों का जिक्र करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया की पिच फास्ट है और गेंद सीम होती है. शमी 140-145 की स्पीड से बॉलिंग करते हैं. वे नई और पुरानी दोनों ही तरह की गेंद से सीम करा सकते हैं. वे जानती हैं कि कब कैसी बॉल डालनी है. अगर आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (वॉर्म-अप मैच) खेले गए मैच को देखें तो उसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और विकेट लिए. 


गौरतलब है कि शमी ने वॉर्म-अप मैच में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. उन्होंने महज एक ओवरों में 4 रन दिए और 3 विकेट लिए. इसमें भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट लिए. उन्होंने 3 ओवरों में 20 रन दिए.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वॉर्म-अप मैच खेलने मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर