Team India T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप 2022 का आगाज हो चुका है. इसका पहला मुकाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला गया. नामीबिया ने बड़ा उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 55 रनों से हरा दिया. टूर्नामेंट में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ है, जो कि 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. भारत ने टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद सिराज को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया है. सिराज इसके लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं.


सिराज टी20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. उन्होंने ब्रिसबेन पहुंचने के बाद अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जो कि एयरपोर्ट की है. सिराज की इस फोटो पर फैंस ने कई तरह के रिएक्शन दिए. वे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद टीम इंडिया से जुड़ गए हैं और जल्द ही अभ्यास शुरू कर देंगे. 


तेज गेंदबाज सिराज ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था. वे वनडे सीरीज में काफी अहम साबित हुए. इससे पहले वे कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सिराज एक अच्छा विकल्प होंगे. इस टूर्नामेंट के लिए मोहम्मद शमी को भी टीम में जगह मिली है. 


गौरतलब है कि मोहम्मद सिराज ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में शानदार गेंदबाजी की थी. उन्होंने दिल्ली वनडे में महज 17 रन देकर 2 विकेट लिए थे. जबकि रांची में खेले गए मुकाबले में 3 विकेट लिए थे. वे इससे पहले भी कई मौकों पर प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं. अगर सिराज के टी20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 6 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 5 विकेट लिए हैं.


यह भी पढ़ें : SL vs NAM: टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रनों से हराकर चटाई धूल