Muttiah Muralitharan On Indian Spinners: ऑस्ट्रेलिया की पिचें आमतौर पर तेज गेंदबाजों को मदद देने के लिए पहचानी जाती हैं. महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) का मानना है कि इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में ऑस्ट्रेलियाई पिचों (Australian Pitches) पर स्पिनर्स बड़ी भूमिका निभाएंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि भारतीय स्क्वाड में अच्छी संख्या में स्पिनर्स रखे गए हैं और ये ऑस्ट्रेलियाई विकेट पर कारगर रहेंगे.
मुरलीधरन ने कहा, 'टीम इंडिया में तीन स्पिनर्स शामिल किए गए हैं. अगर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों के मुताबिक गेंद स्पिन नहीं हुई तो यह टीम इंडिया के लिए एक पेनल्टी की तरह होगा. हालांकि मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप में स्पिनर बड़ी भूमिका में रहेंगे. मुझे लगता है कि भारत ने उन पिचों पर गेंदबाजी के लिए पर्याप्त स्पिनर्स रखे हैं.'
'ऑस्ट्रेलिया को मिलेगा घरेलू मैदानों का फायदा'
मुरलीधरन से जब यह पूछा गया कि इस बार वर्ल्ड कप में आप किस टीम को जीतते हुए देख रहे हैं. इस पर मुरलीधरन का जवाब आया, 'मुझे लगता है कि कोई भी टीम वर्ल्ड कप जीत सकती है. लेकिन जो भी जीतेगा उसे बड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम को यहां थोड़ी बढ़त मिलेगी क्योंकि वह अपनी सरजमीं पर खेलेगी.'
लीजेंड्स लीग का हिस्सा हैं मुरलीधरन
मुरलीधरन फिलहाल भारत में ही हैं. वह लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं. इस लीग के मैचों के लिए तैयारियों से जुड़े एक सवाल पर वह कहते हैं, 'अब हम ज्यादा तैयारी नहीं करते. जब आप इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे होते हो तो आप अभ्यास में काफी मेहनत करते हो. अब हम अभ्यास नहीं करते. हम बस मैच का हिस्सा बनते हैं और अपनी स्किल्स दिखाते हैं.'
यह भी पढ़ें...