AUS vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में आज से सुपर-12 राउंड की शुरुआत हो गई है. पहले मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (NZ vs AUS) आमने-सामने है. यहां न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 200 रन जड़े. न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी फिन एलन (Finn Allen) और डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने अपनी टीम को ऐसी धमाकेदार शुरुआत दी कि आखिरी तक जमकर रन बरसते रहे.


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. यहां फिन एलन और डेवोन कॉनवे ने आतिशी शुरुआत की. फिन एलन ने पहले ओवर में मिचेल स्टार्क को दो चौके और एक छक्का जड़ डाला. इसके बाद हेजलवुड के अगले ओवर में फिन और कॉनवे ने तीन चौके जड़े. न्यूजीलैंड की यह सलामी जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर कुछ इस कदर टूट पड़ी कि 4 ओवर में ही टीम का स्कोर 56 रन पर पहुंच गया. 










पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर फिन एलन आउट हुए. उन्होंने महज 16 गेंद पर 42 रन जड़े. उनके आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की रन गति कुछ धीमी हुई. केन विलियमसम ने स्लो स्टार्ट किया. हालांकि डेवोन कॉनवे ने तेजी से रन बनाना जारी रखा. कॉनवे 58 गेंद पर 92 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. कॉनवे के अलावा जेम्स नीशम ने भी 13 गेंद पर 26 रन की नाबाद आतिशी पारी खेली.






न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 23 गेंद पर 23 रन बनाए और ग्लैन फिलिप्स ने 10 गेंद पर 12 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के पांचों गेंदबाजों की इकोनॉमी 9 से ज्यादा की रही. जोस हेजलवुड को दो और एडम जम्पा को एक विकेट मिला.


यह भी पढ़ें...


Rohit Sharma: दिवाली के फुस्स पटाखे की तरह रहा है पाक के खिलाफ रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानें आंकड़े


IND vs PAK: T20 वर्ल्ड कप में 6 बार हो चुकी है भारत-पाक की भिड़ंत, जानिए कब किसने मारी बाजी