Shaheen Afridi Unfit: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में बीते गुरुवार पाकिस्तान टीम को रोमांचक शिकस्त झेलनी पड़ी थी. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर मात दी थी. एक रन से मिली इस हार के बाद अब पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस पाक टीम के इस फ्लॉप परफॉर्मेंस पर जितना खिलाड़ियों को कोस रहे हैं, उससे कहीं ज्यादा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की आलोचना कर रहे हैं.
पाक टीम के सिलेक्शन को लेकर सबसे ज्यादा निशाने साधे जा रहे हैं. यहां सबसे खास जिक्र शाहीन अफरीदी का है. शाहीन वैसे तो एक दिग्गज तेज गेंदबाज हैं लेकिन हाल ही में लंबे वक्त से चोट के चलते टीम से बाहर रहे हैं. अब यह दावा तो किया जा रहा है कि वह चोट से उबर चुके हैं लेकिन पिछले दो मैचों में उनकी गेंदबाजी में कोई धार नजर नहीं आई है. उनका रन-अप भी धीमा हुआ है और गेंद की स्पीड भी कम हुई है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर्स से लेकर पाक फैंस उन्हें टीम में शामिल करना गलत मान रहे हैं. सलमान बट जैसे पूर्व कप्तान तो यह तक कह चुके हैं कि शाहीन पूरी तरह फिट नहीं है.
अब एक वीडियो में इस बात का खुलासा भी हो गया है कि शाहीन पूरी तरह फिट नहीं है. यह वीडियो आखिरी गेंद का है, जिसे एक पाक फैन ने स्टेडियम से ही बनाया है. इस वीडियो के एंगल ने यह राज खोल दिया है कि PCB अनफिट शाहीन को ही मैच दर मैच खिलाए जा रही है.
वीडियो में नजर आ रहा है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ जब पाक टीम को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी तो शाहीन अफरीदी बल्लेबाजी छोर पर थे. यहां शाहीन ने शॉट तो जड़ा लेकिन वह तेजी से रन नहीं दौड़ पाए. दूसरे छोर का बल्लेबाज तो बेहद आसानी से दौड़ कर क्रीज पर जा पहुंचा लेकिन शाहीन लड़खड़ाते हुए दौड़ रहे थे. आखिरी में वह रन ऑउट हो गए.
बेरंग नजर आ रहे हैं शाहीन
शाहीन अफरीदी ने लंबे अरसे बाद भारत के खिलाफ मैच के साथ मैदान में वापसी की. लेकिन इस मुकाबले में उनकी जमकर धुनाई हुई. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी वह बेरंग नजर आए. दोनों मैचों में उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. न ही वह किसी तरह बल्लेबाजों को परेशान करते दिखाई दिए. ऐसे में उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व पाक क्रिकेटर्स भी कह रहे हैं कि जब शाहीन फिट नहीं है तो उन्हें जबरन क्यों खिलाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
Robotic Goalkeeper: फुटबॉल के खेल में रोबोट गोलकीपर, परफॉर्मेंस भी धमाकेदार; 87% शॉट रोके