PAK vs ZIM last Ball Commentary: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में गुरुवार रात को खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) ने पाकिस्तान (Pakistan) को एक रन से रोमांचक शिकस्त दी. यह मैच शुरुआत से लेकर आखिरी तक बेहद दिलचस्प रहा. आखिरी गेंद पर जब पाकिस्तान को जीत के लिए तीन रन की दरकार थी, तब कुछ पल के लिए तो सांसें थम सी गई थी. क्रिकेट फैंस ही नहीं कमेंटेटर्स के भी यही हाल थे. ICC ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें इस मैच के दौरान पर्थ के कमेंट्री बॉक्स का दिलचस्प नजारा देखने को मिला है.
इस वीडियो में जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर पॉमी एमबांग्वा कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान को जीत के लिए एक गेंद पर तीन रन की दरकार है और ब्रेड इवान्स के सामने शाहीन अफरीदी खड़े हैं. यहां इवान्स की गेंद पर अफरीदी शॉट तो जमाते है लेकिन गेंद फील्डर के हाथ में पहुंचती है. अफरीदी तेजी से एक रन पूरा करते हैं लेकिन दूसरा रन लेने के दौरान वह रन आउट हो जाते हैं. जैसे ही वह रन आउट होते हैं तो कमेंटेटर पॉमी उत्साह से भर जाते हैं. उन्हें खुद यकीन नहीं होता कि उनकी टीम यह मुकाबला जीत गई है.
पॉमी इस दौरान छाती ठोंक-ठोंक कर अपनी खुशी का इजहार करते हैं. वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, 'जिम्बाब्वे इस मैच में लगभग खत्म हो चुका था. स्कोर बोर्ड पर महज 130 रन थे लेकिन टीम के लंबे कद के गेंदबाजों ने पर्थ की उछालभरी पिचों पर दम दिखाया और स्पिनर सिकंदर रजा ने बीच के ओवरों में तीन विकेट निकालकर जिम्बाब्वे को जीत दिला दी. यह लाजवाब जीत है.'
एक रन से जीती जिम्बाब्वे
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी चुनी. टीम के ओपनर्स ने ताबड़तोड़ शुरुआत की लेकिन इसके बाद पाक गेंदबाजों ने बैक टू बैक विकेट चटकाए. पूरी जिम्बाब्वे की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 130 रन ही बना सकी. इसके बाद जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाजों ने पाक टीम के 36 रन पर ही तीन विकेट गिरा दिए. शान मसूद (44) और शादाब खान (17) ने टीम को संभाला लेकिन इन दोनों के आउट होने के बाद विकटों की झड़ी सी लग गई. जिम्बाब्वे ने आखिरी गेंद पर यह मुकाबला एक रन से जीता.
यह भी पढ़ें...