PAK vs SA: बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हराया, शादाब खान रहे जीत के हीरो
T20 WC 2022 PAK vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान को शानदार जीत मिली. शादाब ने बल्ले और गेंद दोनों से धमाकेदार प्रदर्शन किया.
T20 WC 2022 PAK vs SA: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत हासिल की है. बारिश से प्रभावित रहे मैच में पाकिस्तान ने डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर 33 रनों से जीत हासिल की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 185 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. स्कोर का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीकी टीम केवल नौ ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई थी कि बारिश आ गई. बारिश के कारण मैच को 14 ओवर का कर दिया गया और दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों में 73 रन बनाने की दरकार थी.
शुरुआती झटकों से उबरने के बाद पाकिस्तान ने बनाया बड़ा स्कोर
पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही थी और उन्होंने 43 रनों पर ही अपने चार विकेट गंवा दिए थे. इफ्तिखार अहमद और मोहम्मद नवाज ने पांचवें विकेट के लिए 52 रनों की अहम साझेदारी की थी. नवाज 22 गेंदों में 28 रन बनाने के बाद 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हुए. नवाज के आउट होने के बाद इफ्तिखार को शादाब खान से अच्छा सहयोग मिला. शादाब ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों के बीच 36 गेंदों में 82 रनों की धुंआधार साझेदारी हुई. शादाब 22 गेंदों में 52 रन बनाने के बाद आउट हुए. इसके बाद इफ्तिखार भी 34 गेंदों में 51 रन बनाने के बाद आउट हुए.
पाकिस्तानी गेंदबाजों के सामने परेशानी में दिखे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज
स्कोर का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 16 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा ने लंबे समय बाद अच्छी लय दिखाई और 19 गेंदों में 36 रनों की तेज पारी खेली. बावुमा ने ऐडन मार्करम (20) के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की थी. आठवें ओवर में तीन गेंदों के अंदर दोनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर शादाब ने पाकिस्तान को काफी मजबूत स्थिति में पहुंचाया. दोबारा मैच शुरु हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को पांच ओवर में 73 रन बनाने की जरूरत थी. पाकिस्तानी गेंदबाजों की सटीक गेंदबाजी के सामने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज लक्ष्य के करीब नहीं पहुंच सके.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच