Pakistan in T20 WC: बाबर आज़म ने बढ़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौंसला, देखें सेमीफाइनल को लेकर क्या बोले
Pakistan in T20 WC: बांग्लादेश से मिली जीत के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने टीम के खिलाड़ियों को प्रेरित किया. पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त कर लिया है.
Pakistan in T20 WC: पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब हो गई. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम को किस्मत का खूब साथ मिला. नीदरलैंड्स से अफ्रीका को मिली हार पाकिस्तान के लिए सबसे ज़्यादा फायदेमंद साबित हुई. अगर साउथ अफ्रीका मैच जीत जाती, तो पाकिस्तान टीम बांग्लादेश से जीतने के बाद भी सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाती. सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने अपने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया. आईसीसी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में आप देख सकते हैं बाबर अपने खिलाड़ियों से बात करते हुए दिखाई दे रहे है.
‘हमें अपना 100 प्रतिशत प्रयास करना है’
बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीतने के बाद बाबर ने अपने खिलाड़ियों को प्रेरित किया. वीडियो शुरू होते ही बाबर ने कहा, “यकीन था हमारा. हमें रोशनी मिली है और हमनें उसका सही इस्तेमाल किया. उत्साह था, लेकिन हमनें दिखाया नहीं. हमें अपना 100 प्रतिशत प्रयास करना है, फिर चाहें जो भी हो. जिस तरह हमने एक टीम की तरह पिछले दो मैच खेले हैं, हमें वहीं आगे बढ़ाना है. जिसके हाथ में जो भी चीज़ आए उसे खत्म करता जाए.”
खासकर इस खिलाड़ी की तारीफ की
टीम के बल्लेबाज़ मोहम्मद हारिस की तारीफ करते हुए बाबर ने कहा, “खासकर हैरी (मोहम्मद हारिस), जिस तरह से तुमने खेला है. छोटी छोटी चीज़ें तुम्हें और विश्वास देंगी जब तुम मैच खत्म करके आओगे. तुम्हारा कॉन्फिडेंस लेवल ही अलग होगा.”
"We have to give our 100% effort no matter what”
— ICC (@ICC) November 6, 2022
Pakistan captain Babar Azam inspiring and praising his team after the crucial #T20WorldCup win against Bangladesh 🙌
📽️: @TheRealPCB pic.twitter.com/K9s85VtWGo
उन्होंने आगे कहा, “जब मैच हाथ में आ जाए तो विकेट गवाकर नहीं आना है और आज हम इस चीज़ से गुज़रे हैं. हमें भी सीनियर्स ने बताया था कि जब फिनिश करके आओगे तो आपका कॉन्फिडेंस लेवल ऊपर जाएगा. फिर अगले मैच में आप अलग खेलोगे. क्योंकि आप कॉन्फिडेंस में होते हो. इसके अलावा गेंदबाज़ों ने काफी अच्छा किया.”
ये भी पढ़ें....
IND vs ZIM: Suryakumar ने की विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी, T20I में जीते 6 'मैन ऑफ द मैच' अवॉर्ड