T20 World Cup 2022: दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतेगी पाकिस्तान? जानें टीम की मजबूती और कमजोरियां
2021 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल में हार गई थी. जानिए इस वर्ल्ड कप में बाबर रिजवान की टीम का क्या मजबूती और कमजोरी है.
T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप की शुरुआत होने में अब अधिक समय नहीं बचा है. सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप में अच्छा रहा था. सुपर-12 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी. इस बार पाकिस्तानी टीम टाइटल जीतने के और करीब जाने की कोशिश करेगी. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से लगातार अच्छा रहा है.
हाल ही में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तानी टीम उपविजेता रही थी और उनसे विश्व कप में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. विश्व कप की तैयारियों के लिए पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड में त्रिकोणीय टी-20 सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीमें शामिल हैं. सीरीज के पहले दो मैचों में पाकिस्तान ने लगातार जीत हासिल की है और दोनों टीमों को मात दी है. पाकिस्तान विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर चुकी है और आइए जानते हैं क्या हो सकती हैं उनकी मजबूती और कमजोरियां.
मध्यक्रम बन सकता है पाकिस्तान के परेशानी का सबब
पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के रूप में दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने इतनी निरंतरता के साथ रन बनाए हैं कि पाकिस्तान के मध्यक्रम पर लोगों का ध्यान ही नहीं जा पा रहा है. शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज और खुशदिल शाह मध्यक्रम में खेलते हैं, लेकिन इनमें से कोई भी निरंतरता के साथ तेजी से रन नहीं बना सकता है. आसिफ अली आक्रामक बल्लेबाज हैं, लेकिन वह एक छोर संभालकर नहीं खेल पाते.
रिजवान और बाबर हैं पाकिस्तान की सबसे बड़ी मजबूती
पाकिस्तान के लिए रिजवान और बाबर की बल्लेबाजी सबसे बड़ी मजबूती होगी. इन दोनों ने साथ में इतनी पारियां खेल ली हैं कि एक-दूसरे के खेल को अच्छे से समझ गए हैं. इनकी साझेदारी में एक बल्लेबाज खतरा लेता है तो दूसरा पूरे 20 ओवर खेलने की कोशिश करता है. इन दोनों का बल्ला चला तो पाकिस्तान की स्थिति मजबूत रहेगी.
मजबूत है पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी
पाकिस्तान ने पांच बढ़िया तेज गेंदबाजों को टीम में जगह दी है जो ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर असरदार हो सकते हैं. शाहीन अफरीदी चोट से वापसी कर रहे हैं तो उनका लय में आना जरूरी है. नसीम शाह भी हाल ही में कोरोना संक्रमित हुए थे तो उनके लिए भी फिट होने आवश्यक है. यदि सारे गेंदबाज फिट रहे तो पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत रहेगी.
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup: 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलेंगे शाहीन अफरीदी? PCB चीफ रमीज राजा ने दिया ये जवाब