T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के लिए बड़ी खुशखबरी, वॉर्म अप मैचों के लिए उपलब्ध होंगे शाहीन अफरीदी
लगभग तीन महीने से क्रिकेट नहीं खेले हैं अफरीदी. वर्ल्ड कप से ठीक पहले करेंगे पाकिस्तानी टीम में वापसी.
Shaheen Afridi: टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने फिटनेस हासिल कर ली है. वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले ऑफिशियल वार्म अप मैच के लिए अफरीदी उपलब्ध रहेंगे. लिगामेंट इंजरी से जूझ रहे अफरीदी इंग्लैंड से इलाज कराकर लौटे हैं.
न्यूजीलैंड में चल रही त्रिकोणीय टी20 सीरीज के लिए अफरीदी को पाकिस्तानी टीम में शामिल तो किया गया है लेकिन वह अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं. एशिया कप से ठीक पहले अफरीदी को यह चोट लगी थी जिसके कारण उन्होंने उस टूर्नामेंट को मिस किया था. जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में चोटिल होने वाले अफरीदी ने लगभग तीन महीनों से क्रिकेट नहीं खेला है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले दो वॉर्म अप मैचों में खेलकर वह लय हासिल कर सकते हैं. ऑफिशियल जानकारी आने से पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने बोल दिया था कि अफरीदी भारत के खिलाफ होने वाले पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे.
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप में पहला मुकाबला भारत के खिलाफ खेलना है जो दोनों ही टीमों के लिए काफी बड़ा मुकाबला होगा. पाकिस्तानी टीम जहां पिछले साल भारत के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत को एक बार फिर से दोहराना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम वर्ल्ड कप की हार का बदला लेने की कोशिश करेगी.
यह भी पढ़ें:
PAK vs NZ 2022: बाबर और रिजवान पर पाक कोच का बयान, कहा- इस पर कोई बात नहीं हुई और होनी भी नहीं चाहिए