Shahbaz Sharif Pakistan T20 World Cup 2022: रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. दरअसल, नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका को हरा दिया. नीदरलैंड्स के खिलाफ इस हार के बाद साउथ अफ्रीकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. वहीं, पाकिस्तानी टीम को साउथ अफ्रीका के हारने का फायदा हुआ. साउथ अफ्रीका के बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की. बाबर आजम की टीम ग्रुप में टीम इंडिया के बाद दूसरे नंबर पर रही.


 "बड़ा क्षण. आप सभी को बधाई, अच्छा खेला, पाकिस्तान … और नीदरलैंड्स"


साउथ अफ्रीका पर नीदरलैंड्स की जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट कर डच टीम को बधाई दी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने ट्वीट में लिखा है कि "बड़ा क्षण. आप सभी को बधाई. अच्छा खेला, पाकिस्तान … और नीदरलैंड्स." वहीं, पाकिस्तानी फैंस सोशल मीडिया पर नीदरलैंड्स की खूब तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा पाकिस्तानी फैंस प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के ट्वीट पर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.






सेमीफाइनल में पाकिस्तान के सामने होगी कीवी टीम


वहीं, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी डच टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए. इस तरह साउथ अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 159 रनों की दरकार थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 145 रन बना सकी. अब पाकिस्तानी टीम का सामना पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों के बीच यह सेमीफाइनल मैच 9 नवंबर को खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Pakistan in T20 WC: बाबर आज़म ने बढ़ाया पाकिस्तानी खिलाड़ियों का हौंसला, देखें सेमीफाइनल को लेकर क्या बोले


IND vs ZIM: विराट कोहली ने कैच लेने के बाद दिया दिलचस्प रिएक्शन, वायरल वीडियो चेहरे पर ला देगा मुस्कान