Pakistan Support Team India: 2022 टी20 वर्ल्ड कप में आज का तीसरा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें पर्थ के मैदान में भिड़ेंगी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम और उनके फैंस टीम इंडिया की जीत की दुआ करेंगे. दरअसल, पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें काफी हद तक टीम इंडिया से जुड़ी हैं.
पहले दो मैच हारने के बाद पाकिस्तान की टीम अब दूसरे मैचों की रिजल्ट के सहारे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. इसमें सबसे अहम यह है कि टीम इंडिया को अपने सभी मैच जीतने होंगे. ऐसे में आज दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और इसके बाद के मैचों में भी पाकिस्तान की टीम और उनके फैंस टीम इंडिया की जीत की दुआ करेंगे.
पाकिस्तान को पहले मैच में भारत के खिलाफ आखिरी गेंद पर शिकस्त खानी पड़ी थी और फिर दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने भी उसे आखिरी गेंद पर पटखनी दे डाली. इन दो हार के बाद पाक टीम अब सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर होने की कगार पर है. हालांकि टीम इंडिया की मदद से वह अब भी अंतिम-4 में पहुंच सकती है. जानिए कैसे.
पाकिस्तान अपने ग्रुप स्टेज के बचे हुए अपने तीनों मुकाबले जीते. यानी वह नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हरा दे. ऐसे में पाकिस्तान के पास कुल 6 अंक होंगे.
भारतीय टीम भी अपने बाकी बचे तीनों मुकाबले जीत जाए. यानी टीम इंडिया अपने अगले मैचों में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे को हरा दे. इससे पाकिस्तान की राह आसान होगी.
अगर भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से हार जाए तो पाक टीम को यह दुआ करनी होगी कि प्रोटियाज टीम अपना आखिरी मैच नीदरलैंड से हार जाए. यानी कुल मिलाकर दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी बचे तीन में से दो मैच गंवा दे. ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के 5 अंक ही रह जाएंगे और पाक टीम अंक तालिका में उससे ऊपर रहेगी.
जिम्बाब्वे के पास भी अभी तीन अंक हैं. यहां पाक के लिए जरूरी होगा कि जिम्बाब्वे अपने बाकी बचे दो मैच हारे. जिम्बाब्वे को भारत और नीदरलैंड्स से मैच खेलना बाकी है.
बांग्लादेश के पास तीन मैचों में 4 अंक हैं. उसके दो मैच बाकी हैं. बांग्ला टीम को भारत और पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने बाकी हैं. अगर भारत और पाकिस्तान की टीमें बांग्लादेश को हरा देती हैं तो बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
ग्रुप-2 से ये टीमें सेमीफाइनल में पहुंचने की हैं दावेदार
ग्रुप 2 में सेमीफाइनल में पहुंचने की रेस भी काफी रोमांचक हो गई है. अभी भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस रेस में बनी हुई हैं. हालांकि, बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे. हालांकि, अगर वो एक मैच जीतती है तो उसे दूसरे टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा. वहीं अफ्रीका को अपने बाकी तीन मैचों में से दो मैच जीतने होंगे. भारतीय टीम एक मैच जीतने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
यह भी पढ़ें-
PAK vs NED: पाकिस्तान की टीम में हुई फखर ज़मां की वापसी, नीदरलैंड की प्लेइंग 11 में भी हुए बदलाव