T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी. पाकिस्तान के मध्यक्रम बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद का कहना है कि अब भी उनकी टीम इस हार के गम को भुला नहीं सकी है. इफ्तिखार के मुताबिक टीम को भले ही उस मैच में हार झेलनी पड़ी थी लेकिन टूर्नामेंट के बाकी मैचों के लिए उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है.


जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा, "इतना बड़ा मैच गंवाने का दर्द अब भी हो रहा है. हमारे दिल टूट गए थे. जिस तरीके से बाबर और टीम मैनेजमेंट ने खिलाड़ियों का समर्थन किया था वह शानदार था. बाबर और कोच लोगों ने हमसे कहा था कि यह हमारा आखिरी मैच नहीं है और सभी ने अपना एफर्ट लगाया था." 


भारत ने अंतिम गेंद पर जीता था मैच


पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार ने शानदार अर्धशतक लगाया था. उनके अलावा शान मसूद ने भी नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शुरुआत में ही आउट हो जाने के बाद पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने अच्छा काम किया था और टीम को एक मजबूत स्कोर तक ले गए थे. भारत के लिए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट हासिल किए थे.


स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और उन्होंने केवल 31 रनों पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 113 रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम की मैच में वापसी कराई थी. कोहली ने नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए भारत को एक शानदार जीत दिलाई थी. अंतिम तीन ओवरों में भारत को जीत के लिए 48 रन बनाने थे और यह काम भारतीय बल्लेबाजों ने पूरा करके दिखाया था.


यह भी पढ़ें:


Watch: इस आयरिश गेंदबाज ने तोड़ी इंग्लैंड की कमर, सलामी जोड़ी को जल्द पवेलियन भेज दिखाई जीत की राह


T20I Batters Rankings: अगस्त में टॉप-30 से बाहर थे कोहली, अब फिर से टॉप-10 में हुई वापसी