Sikandar Raza: टी20 वर्ल्ड कप 2022 एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराते हुए ऐतिहासिक जीत हासिल की है. जिम्बाब्वे को यह मुकाबला जिताने में ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने अहम भूमिका निभाई थी. एक समय जब पाकिस्तान जीत की ओर आराम से बढ़ रहा था तो सिकंदर ने अपने आखिरी दो ओवरों में तीन विकेट लेते हुए जिम्बाब्वे की मैच में वापसी कराई थी. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
अवार्ड पाने के बाद उन्होंने कहा, "मेरे पास शब्द नहीं है और फिलहाल जो भावनाएं हैं उसकी वजह से मेरा मुंह एकदम से सूख गया है. मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं अपनी टीम के साथियों को लेकर कितना गर्व महसूस कर रहा हूं. हमारे तेज गेंदबाजों ने जिस तरीके से मुकाबले की शुरुआत की थी वह अद्भुत था और हमने इसका जिस तरीके से समर्थन किया लगातार खुद पर भरोसा बनाए रखा यह सब बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है."
रजा ने इसलिए कहा रिकी पोंटिंग को धन्यवाद
सिकंदर ने आगे कहा, "जब हम ऑस्ट्रेलिया आ रहे थे तो मैंने अपने कप्तान से कहा था कि यदि आप मैन ऑफ द मैच बनेंगे तो आप कोई भी घड़ी पसंद करिएगा उसे मैं आपके लिए खरीदूंगा और यदि मैं मैन ऑफ द मैच बना तो आपको मेरे लिए खरीदना होगा. मैं उन्हें यही याद दिला रहा था कि उन्हें मुझे तीन घड़ियां दिलानी है. आज सुबह मैंने रिकी पोंटिंग का एक छोटा सा क्लिप देखा था जिसने मुझे इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया तो मैं उसके लिए रिकी को धन्यवाद कहना चाहूंगा."
यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2022: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया, आखिरी गेंद पर जीता लो-स्कोरिंग थ्रिलर