India vs South Africa Perth: टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद भारत से अधिक पाकिस्तानी फैंस नाराज हैं. पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमी भारत की इस हार के बाद बौखलाए हुए हैं और वे सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. यदि भारत यह मैच जीतता तो पाकिस्तान को इसका फायदा मिल सकता था और यही कारण था कि पाकिस्तानी फैंस लगातार भारत के जीतने की दुआ कर रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार के बाद पाकिस्तानी फैंस की तरफ से कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिले हैं.


पाकिस्तान की टीम 3 में से दो मैच हार चुकी है और उनके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद अन्य टीमों के परिणाम पर टिकी हुई है. दूसरी तरफ भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 2-2 मैच जीत लिए हैं और इन दोनों के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद अधिक है. यदि आज भारत दक्षिण अफ्रीका को हरा देता तो उनका सेमीफाइनल में जाना लगभग पक्का हो जाता और साथ ही पाकिस्तान की उम्मीदें भी जिंदा रहती.


















पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जाना अब भी संभव है लेकिन अब उनके लिए आगे की डगर काफी मुश्किल है. सेमीफाइनल में जाने के लिए उन्हें अपने अगले दोनों मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे और साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि भारत या दक्षिण अफ्रीका में से कोई एक टीम अपने बाकी बचे दोनों मैच गंवाए. 


यह भी पढ़ें:


IND vs SA: भारत की हार से रोहित शर्मा हुए निराश, बताया कहां हुई टीम से चूक